saifali-khan39s-effigy-burnt-for-making-indecent-remarks-in-web-series-tandava
saifali-khan39s-effigy-burnt-for-making-indecent-remarks-in-web-series-tandava

वेब सीरीज तांडव में अभद्र टिप्पणी करने पर सैफअली खान का पुतला फूंका

हमीरपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। वेब सीरीज तांडव में हिंदू धर्म से संबंधित देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने व जातिवाद को लेकर ऊंचनीच का भेदभाव दिखाए जाने का भाजपा ने कड़ा विरोध किया। गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने हमीरपुर शहर में वेब सीरीज के डायरेक्टर व एक्टर सैफअली खान का पुतला जलाया। पुतला फूंकने के दौरान कुछ देर के लिये आवागमन ठप रहा। भाजपा नगर अध्यक्ष वेदप्रकाश आर्य की अगुवाई में कार्यकर्ता हमीरपुर नगर पालिका से पुतला लेकर प्रदर्शन करते हुए बसस्टैंड तिराहे पहुंचे। जहां नारेबाजी कर पुतला जलाया। नगर अध्यक्ष ने बताया कि सीरीज में देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किया जाना धर्म के खिलाफ है। उन्होंने इस सीरीज को बंद किए जाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कपिल देव, लक्ष्मीरतन साहू, नीशू गुप्ता, विशेष नायक, शुभम, गजेंद्र निषाद, राजकुमार शुक्ला, किशन ओमर, राहुल सिंह, अनुराग प्रताप, तनिष्क सोनी, कुलदीप श्रीवास व अन्य मौजूद रहे। बता दे कि, इससे पहले सुमेरपुर क्षेत्र में बेब सीरीज तांडव को लेकर हिन्दु संगठनों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in