sadguru-seva-sangh-trust-distributed-kits-to-228-malnourished-children
sadguru-seva-sangh-trust-distributed-kits-to-228-malnourished-children

228 कुपोषित बच्चों को सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट ने बांटी किट

चित्रकूट,17 जून (हि.स.)। श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट ने एकीकृत बाल विकास परियोजना एवं सतना जिला प्रशासन के सहयोग से क्षेत्र के कुपोषित बच्चों एवं परिवारों के लिए सद्गुरु पोषण आरोग्यम प्रकल्प शुरु किया। पहले चरण में 228 परिवारों को पोषण आहार किट बांटी गई। गुरुवार को सद्गुरु ट्रस्ट पोषण आरोग्यम वैन को निदेशक डाॅ बीके जैन, महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती ऊषा बी जैन, प्रशासक डाॅ इलेश जैन, एडमिनिस्ट्रेटर जानकीकुण्डी चिकित्सालय डाॅ राजपूत के साथ प्रबंधक देवेन्द्र सिंह, भीष्म शुक्ला व अन्य स्टाफ ने वैन को हरीझण्डी दिखाकर चिकित्सालय परिसर से रवाना किया। पहले चरण में विभिन्न 11 वितरण केन्द्रों में कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग, मेडिकल जांच कर उन्हें पोषण किट बांटी गई। पोषण किट में दाल, चावल, आटा के साथ पौष्टिक सुकडी कुपोषित परिवारों को दी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, परियोजना अधिकारी संजय उरमर्लिया, सेक्टर पर्यवेक्षक प्रीती पाण्डेय, पर्यवेक्षक करुणा पाण्डेय आदि मौजूद रहे। श्रीमती ऊषा जैन ने कहा कि बच्चों एवं महिलाओं में कुपोषण की बढती संख्या चिन्ता का विषय है। इन्हें कुपोषण से बाहर निकालकर स्वस्थ्य बचाव से ही कर सकते हैं। बच्चों को पौष्टिक खाद्य सामग्री के साथ ट्रस्ट ने दवायें उपलब्ध कराकर कुपोषित के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया। हिन्दुस्थान समाचार /रतन/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in