ruckus-of-lawyers-during-the-meeting-of-energy-minister-shrikant-sharma
ruckus-of-lawyers-during-the-meeting-of-energy-minister-shrikant-sharma

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की बैठक के दौरान वकीलों का हंगामा

मेरठ, 27 फरवरी (हि. स.)। अधिवक्ता ओमकार तोमर खुदकुशी प्रकरण में वकीलों का आंदोलन अब आक्रामक रूप लेने लगा है। शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा की कलक्ट्रेट में मौजूदगी की सूचना के बाद वकीलों ने जमकर हंगामा किया। वकीलों ने बैठक में शामिल होने जा रहे भाजपा के जिलाध्यक्ष को दौड़ा लिया। बाद में वकीलों ने प्रभारी मंत्री को अपना मांग पत्र सौंपते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग उठाई। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा शनिवार को कलक्ट्रेट के विकास भवन में जिले के अधिकारियों और भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे। मंत्री की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर त्यागी के नेतृत्व में वकीलों ने विकास भवन के बाहर हंगामा कर दिया। इस दौरान पुलिस ने विकास भवन का गेट बंद कर दिया, जिसके बाद वकील नारेबाजी करते हुए विकास भवन के गेट पर धरना देकर बैठ गए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अनुज राठी बैठक में शामिल होने पहुंचे तो वकीलों ने हंगामा करते हुए उन्हें दौड़ा लिया। मामले की जानकारी मिलते ही एडीएम सिटी अजय तिवारी और एसएसपी अजय साहनी बैठक से बाहर आए। काफी देर चले हंगामे के बाद महावीर त्यागी के नेतृत्व में वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा से मिला। जहां वकीलों ने पुलिस-प्रशासन पर भाजपा विधायक सहित सभी आरोपितों को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने इस मामले में सभी आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। महावीर त्यागी ने बताया कि अधिकारियों ने शाम तक प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सोमवार तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन उग्र होगा। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in