गेहूं खरीद मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय में आरटीआई प्रेषित
गेहूं खरीद मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय में आरटीआई प्रेषित

गेहूं खरीद मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय में आरटीआई प्रेषित

मीरजापुर, 29 जून (हि.स.)। जनपद में गेहूं खरीद में हुई अनियमितता को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता इरशाद अली ने मुख्यमंत्री कार्यालय में आरटीआई प्रेषित कर सूचनाएं मांगी हैं। इस मामले में सांसद अनुप्रिया पटेल भी सीएम को पत्र लिख चुकी हैं, जिसके बाद जांच टीम बनाकर मामले की जांच कराई जा रही है। सीएम कार्यालय से सम्बंधित सूचना देने के लिए सांसद को पत्र लिखा गया है। आरटीआई कार्यकर्ता ने 12 जून को मुख्यमंत्री कार्यालय को आवेदन कर चार सूत्रीय सूचनाएं मांगी। इसमें सांसद के पत्र के बाद कार्रवाई का जो आदेश पारित किया गया, उसके अभिलेख उपलब्ध कराने की मांग की गई। साथ ही सांसद के पत्र के आलोक में मुख्यमंत्री किस स्तर के अधिकारी को जांच व कार्रवाई की जिम्मेदारी दी गई, कार्रवाई का प्रमाणिक अभिलेख समेत जांच अधिकारी का नाम, पता व संपर्क नंबर की जानकारी मांगी है। तीसरा बिंदु यह है कि सांसद द्वारा जिन अधिकारियों पर अनियमितता का आरोप लगाया है, उन पर पहले से इस तरह के आरोप किसी अन्य व्यक्ति या संस्था द्वारा लगे हैं या नहीं, कोई शिकायती पत्र, जांच रिपोर्ट या निस्तारण हुआ हो तो उसके अभिलेख उलब्ध कराए जाएं। साथ ही यह भी सवाल किया गया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इस आवेदन का निबटारा कितने दिन में हो जाना चाहिए। पत्र के माध्यम से सात दिन में सही सूचना उपलब्ध कराने की मांग की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in