rss-will-run-plantation-campaign-in-kashi-province-on-world-environment-day
rss-will-run-plantation-campaign-in-kashi-province-on-world-environment-day

विश्व पर्यावरण दिवस पर आरएसएस काशी प्रांत चलाएगा पौधरोपण अभियान

-प्रत्येक शाखा के स्वयंसेवक पॉच पीपल और नीम के पौधे लगायेंगे, सरंक्षण का भी दायित्व वाराणसी, 03 जून (हि.स.)। विश्व पर्यावरण दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत पर्यावरण सरंक्षण के लिए संकल्पित है। काशी प्रांत के स्वयंसेवक और पदाधिकारी पूरे दिन पीपल व नीम रोपण अभियान चलायेंगे। अभियान में प्रत्येक शाखा क्षेत्र के स्वयंसेवक और भगिनी को सम्मिलित करके प्रत्येक व्यक्ति से कम से कम 5 पीपल और नीम पौधे का रोपण कराया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए गुरूवार को वर्चुअल बैठक में संघ के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि प्रमुख कृष्ण मोहन ने काशी प्रांत के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों के साथ रणनीति पर विमर्श किया। बैठक में प्रांत प्रचारक रमेश कुमार ने स्वयंसेवकों के किये जाने वाले कार्य की सराहना करते हुए कहा कि स्वयंसेवक जो लक्ष्य तय करते हैं, उससे कई गुना आगे समाज उनका सहयोग करके लक्ष्य को हासिल करने में अपना सहयोग प्रदान करता है। जिसका जीवंत उदाहरण कुटुम्ब प्रबोधन द्वारा आयोजित हनुमान चालीसा का सवा पांच लाख पाठ का लक्ष्य रहा। इस अभियान में समाज ने अपना सहयोग एवं चैतन्यता दिखाते हुए इक्कीस लाख से अधिक बार हनुमान चालीसा का पाठ किया। जो इस बिंदु की ओर संकेत करता है कि समाज को केवल उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है। उससे जुड़े सभी कार्य स्वतः ही सफल हो जाते है। प्रांत प्रचारक ने कहा कि पौधरोपण एवं उसके संरक्षण का आदर्श स्वरूप स्वयंसेवक बने, समाज उनका अनुकरण करके निश्चित रूप से इसे अपने आदर्श स्थिति तक ले जाएगा। समाज एवं स्वयंसेवक मिलकर इस समस्या का समाधान निकाल सकते हैं एवं पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बना सकते हैं। बैठक की अध्यक्षता प्रान्त सह संघ चालक अंगराज और संचालन काशी प्रांत के सह कार्यवाह डॉ. राकेश तिवारी ने किया। बैठक में काशी प्रान्त के 26 जिलों के सौ से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in