rss-training-camp-ends
rss-training-camp-ends

आरएसएस के प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

कासगंज, 25 मार्च (हि.स.)। गंजडुंडवारा कस्बा के गौशाला मार्ग पर आरएसएस के प्राथमिक शिक्षा वर्ग के प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। शिविर में 91 शिक्षार्थियों ने शारीरिक व बौद्धिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। सप्ताह भर चले प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण के साथ स्वयं सेवकों को राष्ट्र के विकास के लिए तत्पर रहने का संकल्प दिलाया। शिविर का शुभारंभ जिला प्रचारक अशोक ने किया। वहीं कार्यक्रम का समापन विभाग प्रचारक उमाशंकर शर्मा के द्वारा हुआ। नगर कार्रवाह ऋषि अग्रवाल ने बताया कि संघ के इस प्रशिक्षण शिविर में शारीरिक प्रशिक्षण में योग व्यायाम, आसन, नियुक्त कला, दंड कला व पद विन्यास कला का प्रशिक्षण दिया गया। सात दिन चले शिविर में गंजडुंडवारा, पटियाली, सिढ़पुरा विकास खंड के 91 स्वयं सेवकों ने भाग लिया। इन स्वयंसेवकों का चयन इनके कार्यवाह ने किया। शिविर के सर्व व्यवस्था प्रमुख ऋषि व वर्ग की सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी का निर्वहन मुख्य शिक्षक सुधीर कुमार ने किया। बौद्धिक प्रशिक्षण अखिल भारतीय अधिकारी किशन, प्रान्त धर्म जागरण प्रमुख दिनेश लवानिया, विभाग संचालक उमाशंकर, विभाग प्रचारक अरुण व विभाग शारीरिक प्रमुख दान सहाय ने दिया। इस दौरान प्रचारक गंजडुंडवारा जय सिंह, प्रचारक पटियाली पवन व सिढ़पुरा प्रचारक ईश्वर दयाल मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in