rss-corona-continuously-active-to-help-patients-and-poor
rss-corona-continuously-active-to-help-patients-and-poor

आरएसएस कोरोना मरीजों व गरीबों की मदद के लिए निरंतर सक्रिय

रायबरेली, 11 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कोरोना संकट के इस दौर में लोगों की मदद के लिए लगातार सक्रिय है। कहीं अवध रसोईं का संचालन हो रहा है तो कहीं कोविड आइसोलेशन सेंटर और शव वाहन संचालित हैं। मंगलवार को राणा बेनी माधव जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी में मरीज एवं उनके तीमारदारों को भोजन वितरण किया गया। मंगलवार को विभाग प्रचारक डॉ. अवधेश, विभाग सेवा प्रमुख गया प्रसाद, जिला कार्यवाह अमित चौधरी, सौरभ पांडेय, नीलेश सचान आदि ने कोविड-19 से जूझ रहे मरीजों के तीमारदारों को भोजन वितरण किया। विभाग सेवा प्रमुख ने बताया कि संघ के सेवा विभाग और सेवा भारती द्वारा दोनों समय भोजन का वितरण किया जाएगा। यह भोजन वितरण एम्स मुंशीगंज जिला चिकित्सालय रायबरेली मेदांता दूरभाष नगर में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को एवं ऐसे गरीब जो सड़कों के किनारे रहते हैं उनको हरसंभव भोजन कराने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा लालगंज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने भी बाराती राम कॉलेज में एक 15 बेड आइसोलेशन वार्ड की शुरुआत की। सेवा भारती द्वारा आइसोलेशन सेंटर का उद्घाटन किया। जिला प्रचारक मनीष, सचिन रस्तोगी, रवि बाजपेई, गौरव शुक्ला, गणेश बाजपेई आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in