role-model-determines-the-condition-and-condition-of-society-dr-varadani
role-model-determines-the-condition-and-condition-of-society-dr-varadani

रोल मॉडल तय करता है समाज की स्थिति और दशा : डॉ. वरदानी

-समाज सुधारक संतराम बी.ए. की जयंती मनाई गई वाराणसी, 14 फरवरी (हि.स.)। 'जात-पात तोड़क मंडल' के संस्थापक, समाज सुधारक और पंजाब विधान परिषद के पूर्व सदस्य संतराम बी.ए. की 135वीं जयंती रविवार को प्रजापति समाज ने राजातालाब भीमचंडी में मनाई। जयंती पर भीमचंडी गांव स्थित ब्रह्मा मंदिर परिसर में आयोजित संगोष्ठी में प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति, प्रजापति अंतर-विश्वविद्यालयी विद्यार्थी समूह के पदाधिकारियों ने कहा कि समाज को विकास की ओर ले जाने के लिए जरूरत है कि हम उन रोल मॉडल का अनुकरण करें जो समाज में समानता और समरसता के लिए संघर्ष किये है। समाज नियंत्रण के लिए न्याय और दंड में विश्वास करते हैं। उप्र ग्राम विकास विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ. वरदानी प्रजापति ने कहा कि किसी भी समाज की स्थिति और दशा उस समाज का रोल मॉडल तय करता है। शिल्पकार कहे जाने वाली जातियों के पिछड़ने के मुख्य कारण यही है कि इन लोगों ने अपना रोल मॉडल काल्पनिक चुन लिया। उन्होंने कहा कि रोल मॉडल काल्पनिक नहीं समाज और इतिहास का सच्चा पुरुष होना चाहिए। अपने समाज को पांखडों से बचने की सलाह देते हुए डॉ. वरदानी ने कहा कि आप लोग उन मॉडलों को छोड़िए, जो कथा प्रवचन और उपदेश देते हैं। इससे व्यक्ति विकास नहीं करता है बल्कि गुलाम बनता है। उप्र न्यायिक सेवा में कार्यरत न्यायधीश कमलापति प्रजापति ने कहा कि समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए जरूरत है कि हम अपने पुरखों के विचार और व्यक्तित्व को जीवन में चरितार्थ करें। बीएचयू के सहायक आचार्य डॉ. मुकेश मालवीय ने कहा कि जब न्याय के मंदिर में ही भ्रष्टाचार है, तो जनता को उचित न्याय कैसे मिलेगा? इसके लिए जरूरी है कि हम न्यायिक सेवा में कोलेजियम सिस्टम के खिलाफ खड़े हो। गोष्ठी में कुम्हार महासभा, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष किशोर दूल्हेपूरा संतराम बी.ए. के आदर्शो को बताया। संगोष्ठी में छेदीलाल निराला, अजय प्रजापति ने भी विचार रखा। संगोष्ठी में संतराम बी.ए. की आत्मकथा ‘मेरे जीवन के अनुभव’ का विमोचन भी हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in