road-safety-month-students-run-awareness-campaign
road-safety-month-students-run-awareness-campaign

सड़क सुरक्षा माह : विद्यार्थियों ने चलाया जागरूकता अभियान

मेरठ, 18 फरवरी (हि.स.)। सड़क सुरक्षा माह के दौरान गुरुवार को जिले में कई स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्र-छात्राओं ने भी नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को नियम पालन करने की हिदायत दी। इस्माइल डिग्री कॉलेज की बीएड छात्राओं ने गुरुवार को संकल्प संस्था के साथ सड़क पर जागरूकता रैली निकाली। हाथों में सड़क सुरक्षा के संदेश लिखी तख्तियां लेकर सड़क पर निकली छात्राओं ने वाहन चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की। छात्राओं ने वाहन चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने और शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की। छात्रा संजना ने कहा कि आज के समय में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के कारण लोगों को जागरूक करने के लिए छात्राओं को इस दिशा में पहल करनी पड़ी है। सभी वाहन चालकों को समझना चाहिए कि सिर्फ उनका ही नहीं बल्कि सड़क पर चल रहे हर व्यक्ति का जीवन अनमोल है। लिहाजा यदि वाहन चालक सावधानी बरतें तो अपने साथ ही वह सड़क पर चल रहे अन्य लोगों का जीवन भी बचा सकते हैं। इस मौके पर डाॅ. वंदना भारद्वाज, डाॅ. दीपा त्यागी, मिथलेश आदि मौजूद थे। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत दिल्ली-हरिद्वार बाईपास पर जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम आयोजित किया गया। काॅलेज के निदेशक डाॅत्र आलोक चैहान ने बताया कि अभियान का उद्देश्य लोगो को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करके लापरवाही के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है। स्वयंसेवकों द्वारा भारी वाहनों एवं ऑटो रिक्शा आदि पर रिफ्लेक्टर स्टिकर चिपकाए गए। इस मौके पर दिग्विजय सिंह, तुषार गोयल, तुषार बिंदल, सिद्धार्थ पंवार, मोहम्मद अली आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in