review-officer-of-civil-aviation-department-honored-for-five-airports-operating-in-the-state
review-officer-of-civil-aviation-department-honored-for-five-airports-operating-in-the-state

प्रदेश में पांच एयरपोर्ट क्रियाशील होने पर नागरिक उड्डयन विभाग के समीक्षा अधिकारी सम्मानित

लखनऊ, 06 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में चार वर्ष के भीतर पांच नए एयरपोर्ट क्रियाशील हो गये, जबकि 12 एयरपोर्ट निर्माधीन हैं। बन रहे एयरपोर्ट पर भी काम तेजी से हो रहा है। कोरोना काल में भी तेजी से हुए कामों को लेकर प्रदेश शासन ने नागरिक उड्डयन अनुभाग के समीक्षा अधिकारी मुकेश प्रधान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही एयरपोर्ट बनाने के काम पर तेजी से ध्यान दिया गया। इस बीच कोरोना महामारी भी आ गयी, लेकिन यह महामारी भी एयरपोर्ट के काम को प्रभावित नहीं कर सकी। एयरपोर्ट का काम तेजी से चलता रहा। इसका परिणाम रहा कि प्रदेश में पांच एयरपोर्ट क्रियाशील हो गये, जबकि 12 पर अभी काम चल रहा है। इसके समीक्षा अधिकारी की मेहनत की प्रशंसा की गयी है। प्रशस्ति पत्र में लिखा गया है कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in