Revenue team took position map of houses with drone camera to provide house hold
Revenue team took position map of houses with drone camera to provide house hold

राजस्व टीम ने घरौनी उपलब्ध कराने के लिए ड्रोन कैमरे से मकानों की स्थिति मानचित्र लिया

बिजनौर, 12 जनवरी (हि.स.)। स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को घरौनी उपलब्ध कराने के लिए सर्वे ऑफ इंडिया और राजस्व विभाग की टीम ने किरतपुर के आठ गांव में ड्रोन के माध्यम से मकानों की स्थिति के मानचित्र लिया। मंगलवार को नजीबाबाद तहसीलदार राधेश्याम शर्मा के नेतृत्व में सर्वे ऑफ इंडिया देहरादून के तरूण कुमार ने किरतपुर ब्लॉक के छह गांव के ड्रोन के माध्यम से ग्रामीणों को घरौनी उपलब्ध कराने के लिए मकानों की स्थिति मानचित्र तैयार करने के लिए कैद की। संयुक्त टीम ने गांव भोजपुर, मुबारकपुर हरदास, रफीकपुर, महेशपुर, सरकड़ा खेड़ी, मोहम्मद अलीपुर, औरंगपुर फत्ता, मौहम्मद अलीपुर शेख में ड्रोन उड़ाकर घरौनी के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के चित्र लिए। सर्वे ऑफ इंडिया की टीम द्वारा ड्रोन से सर्वे करने से पूर्व राजस्व कर्मचारियों ने संबंधित गांव की चूना डालकर हदबंदी प्रक्रिया पूरी की थी। ड्रोन से तैयार मानचित्र और राजस्व विभाग द्वारा तैयार मानचित्र के मिलान के बाद ग्रामीणों को स्वामित्व के लिए प्रशासन घरौनी उपलब्ध कराएगा। नजीबाबाद तहसीलदार राधेश्याम शर्मा ने बताया कि तहसील के नजीबाबाद और किरतपुर ब्लॉक के 335 गांव के ग्रामीणों को स्वामित्व के लिए घरौनियां उपलब्ध कराई जाएंगीं। हिन्दुस्थान समाचार/रिहान/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in