revealing-murder-of-entrepreneur-avinash-murder-four-arrested-including-wife39s-cousin
revealing-murder-of-entrepreneur-avinash-murder-four-arrested-including-wife39s-cousin

उद्यमी अविनाश हत्या की हत्या का खुलासा, पत्नी का मौसेरे भाई समेत चार गिरफ्तार

- तीन लाख रुपये की दी थी मौसेर भाई ने सुपारी लखनऊ, 09 फरवरी (हि.स.)। पीजीआई थाना क्षेत्र में रहने वाले उद्यमी अविनाश सिंह की हत्या उसकी पत्नी के मौसेरे भाई सुमित कटियार ने करायी थी। पुलिस ने हत्या के मामले में सुमित और उसके तीन अन्य साथियों को धर दबोचा है। अभियुक्तों के पास से एक कार, डेढ़ लाख रुपये, तीन एटीएम कार्ड, सात मोबाइल व सिमकार्ड, दो आधार कार्ड के अलावा एक मोटर साइकिल बरामद हुई है। उसने हत्या के लिए तीन लाख की सुपारी दी थी। एसटीएफ के अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बीती रविवार को उद्यमी अविनाश सिंह का शव दारोगा खेड़ा के पास जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी। व्यापारियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए यह मामला एसटीएफ के पास पहुंचा । एसटीएफ ने शक के आधार पर अविनाश के करीबियों पर ही हत्या का शक जाहिर कर अपनी तहकीकता शुरु की। अहम सुराग हाथ लगते ही पुलिस एसटीएफ ने कन्नौज के किस्वापुर निवासी सुमित कटियार, वैसावरी का अनमोल कटियार, बाराबंकी के याकूतगंज का विशाल वर्मा उर्फ आदित्य सिंह उर्फ शिवम उर्फ दिव्यांश उर्फ दिब्बू और याकूतगंज का ही सुनील गुप्ता उर्फ राजन को गिरफ्तार कर लिया। एडीजी ने बताया कि पूछताछ के बाद यह पता चला है कि अविनाश की हत्या करने वाला उसकी पत्नी निधि का मौसेरा भाई सुमित है। उसने हत्या के लिए सुपारी थी। जांच के दौरान यह पता चला किल सुमित की बहन कामिनी का कानपुर निवासी प्रशांत सिंह से प्रेम संबंध था। दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन प्रशांत के घर वालों ने अधिक दहेज मांगा। इस पर रिश्ता टूट गया। कामिनी की शादी परिवारीजनों ने शमशाबाद के ब्लॉक प्रमुख के बेटे से तय कर दी। शादी की तारीख भी दो दिसम्बर 2020 तय हो गई। इसकी जानकारी जब प्रशांत को हुई तो वह कामिनी के घर पहुंचा और शादी तोड़ने को कहा। फिर प्रशांत ने उसकी कुछ निजी तस्वीरों के बारे में ब्लॉक प्रमुख के बेटे को भी जानकारी दी। इसके बाद कामिनी की शादी टूट गई। इससे आहत होकर कामिनी ने खुदकुशी कर ली। यह बात सुमित को काफी नागवार लगी। सुमित अपनी बहन की खुदकुशी के लिए निधि के भाई विक्रम को दोषी मानता था। प्रशांत विक्रम उर्फ विक्की का दोस्त था। अगर विक्रम प्रशांत को समझा लेता था कामिनी व सुरजीत का विवाह हो जाता था। इसी का बदला लेने के वह विक्रम और उसकी बहन निधि को आहत करना चाहता था, जिसके कारण सुमित ने अपने मित्र अनमोल कटियार से अविनाश की हत्या करने की योजना बनायी और तीन लाख रुपये दिए। वहीं, 60 हजार रुपये हत्या करने वाले विशाल को बैंक के माध्यम से दे दिए थे। बाकि पैसा हत्या के बाद देना था। विशाल और सुनील ने हत्या की सुपारी लेने के बाद अविनाश की हत्या कर दी। मफलर से गला घोंटा पुलिस के मुताबिक, 30 जनवरी की शाम अविनाश जब अपनी फैक्टरी से निकला तो हत्यारे उसके पीछे लग गए। जैसे ही अविनाश की कार सर्विस लेन पर पहुंची। दोनों ने कार घेर ली और असलहा दिखाकर कार को अपने कब्जे में ले लिया। वहां से अविनाश की कार को विशाल चलाने लगा। हाईवे पर शेरे पंजाब होटल के आगे बायीं तरफ सुनसान स्थान पर गाड़ी के अंदर ही अविनाश का गला उसके मफलर से घोंटका हत्या कर दी। इसके बाद शव को मफलर से फांसी का फंदा बनाकर लटका दिया, तांकि लोगों को लगे कि उद्यमी ने खुदकुशी की है। एसटीएफ ने हत्या का खुलासा कर हत्यारोपितों को अग्रिम कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in