revealed-the-gang-stealing-the-jewelry-of-the-passengers-from-the-roadways-bus-stand
revealed-the-gang-stealing-the-jewelry-of-the-passengers-from-the-roadways-bus-stand

रोडवेज बस स्टैण्ड से मुसाफिरों के गहने चोरी करने वाले गैंग का खुलासा

- लाखों रुपये के जेवरात के साथ एक आरोपी गिरफ्तार -पुलिस की कार्रवाई से बचने को गैंग के दो बदमाश पंजाब भागे हमीरपुर, 27 जून (हि.स.)। हमीरपुर में रोडवेज बसों में महिला यात्रियों के लाखों मूल्य के गहने और नकदी साफ करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने रविवार को मुरादाबाद के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से लाखों रुपये के जेवरात और नकदी बरामद की गई है। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए गैंग के दो बदमाश पंजाब भाग गए हैं। इस गैंग में शामिल तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को जेल भेजा जा चुका है। हमीरपुर सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शुक्ला ने आज शाम बताया कि 15 जून को बांदा जिले के पिपरेंदा गांव निवासी ऊषा गुप्ता पत्नी संतोष गुप्ता झकरकटी बस स्टैण्ड कानपुर से रोडवेज बस में बैठकर अपने गांव जा रही थी। इनका बस में बैग रखा था। हमीरपुर आने पर बैग में रखा ढाई लाख रुपये मूल्य के सोने चांदी के जेवरात और नकदी किसी ने पार कर दिए थे। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इससे पहले भी कानपुर से चलने वाली रोडवेज बस में इस तरह की घटनाएं हुई थी जिसमें माल की बरामदगी के साथ तीन महिलाओं को जेल भेजा जा चुका है। एसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीमें बनाई थी। घटना के बाद नहर के किनारे बदमाशों ने जमीन में छिपाए थे जेवरात सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रोडवेज बस स्टैण्ड में महिला के बैग से सोने चांदी के जेवरात और नकदी साफ करने के बाद गैंग के तीन बदमाश पैदल भागे थे। ये लोग मेरापुर के पास नहर किनारे जमीन में जेवरात और अन्य सामान गाड़ दिए थे। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर छिपाए गये जेवरात और सामान बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि बसों में इस तरह की घटना करने वाला एक गैंग है जिसमें पांच लोग अभी तक पकड़े जा चुके है जबकि दो बदमाश पंजाब भाग गए है। सिंह महेश्वर मंदिर रोड से गैंग का बदमाश गिरफ्तार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हमीरपुर स्थित सिंह महेश्वर मंदिर रोड से गैंग का सदस्य नन्हें पुत्र अली असगर को गिरफ्तार किया गया है। ये मुरादाबाद के सहापुर का रहने वाला है जो गैंग का सक्रिय सदस्य है। इसके कब्जे से तीस ग्राम वजन का सोने का एक हार, दस ग्राम के झुमके, आठ ग्राम वजन की दो अंगूठी, दस ग्राम की चांदी की रिंग और चार हजार एक सौ तीस रुपये की नकदी बरामद की गई है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि रोडवेज बस में सवारियों के बीच कानपुर झकरकटी बस स्टैण्ड से मिलजुल बैठते हैं और काम होने पर सभी लोग बस से उतर जाते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in