retired-deputy-superintendent-of-police-exposed-the-incident-got-the-honor
retired-deputy-superintendent-of-police-exposed-the-incident-got-the-honor

सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक ने किया घटना का पर्दाफाश, मिला सम्मान

लखनऊ, 18 फरवरी (हि.स.)। एसटीएफ के सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा के नाम से यूपी पुलिस का हर अधिकारी वाकिफ है, मिश्रा ने सेवानिवृत होने के बाद भी घटना का पर्दाफाश कर रहे हैं। नमकीन उद्यमी अवनीश कुमार की हत्या का अनावरण करने पर उन्हें पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान दिया। बता दें कि पीजीआई थाना क्षेत्र में नमकीन उद्यमी अवनीश कुमार की हत्या कर उसे आत्महत्या का रुप देने का प्रयास किया गया। तभी जनमानस का विश्वास जीतते हुए सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा ने समुचे घटनाक्रम पर अपनी नजर बनायी और उसका पर्दाफाश कर दिया। जनमानस एवं मृत उद्यमी के परिवार के मध्य पुलिस का विश्वास बढ़ाने पर उनके सकारात्मक कार्य से प्रशन्न हो कर पुलिस कमिश्नर ने उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की थी। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने प्रशस्ति पत्र देते हुए कहा कि उक्त सराहनीय कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए मैं आपको प्रशस्ति पत्र प्रदान कर रहा हूं। मेरी आशा है कि भविष्य में भी आप इसी प्रकार से अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित भावना से कार्य करते हुए पुलिस विभाग की छवि को उज्जवल एवं गौरवान्वित करते रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in