लाॅकडाउन व सफल प्रबन्धन का परिणाम, सप्ताह भर में कोरोना चारों खाने चित

results-of-lockdown-and-successful-management-eating-corona-all-around-in-a-week
results-of-lockdown-and-successful-management-eating-corona-all-around-in-a-week

झांसी,18 मई (हि.स.)। विश्वव्यापी कोरोना का कहर करीब एक माह तक कोहराम मचाने के बाद पिछले सप्ताह भर से नियंत्रण में है। इसका श्रेय लगाए गए आंशिक लाॅकडाउन और अधिकारियों के सफल प्रबन्धन को जाता है। यही वह वजह है कि महीने भर तक हाहाकार मचाने के बाद कोरोना अब चारों खाने चित होता नजर आ रहा है। इसका उदाहरण बीते रोज करीब साढ़े छह हजारा जांचों में से कोरोना के महज 35 मामले पाॅजिटिव आना है। 17 मई को शाम की समय सभी को इंतजार था कि आखिर कोविड का रिजल्ट जिलाधिकारी द्वारा अब तक जारी क्यों नहीं किया गया। जैसे ही परिणाम आया लोगों के चेहरों पर प्रसन्नता के भाव थे। कारण था कोरोना का चारों खाने चित हो जाना। सोमवार यानि 17 मई को करीब साढ़े 6 हजार लोगों की जांचों में महज 35 लोग ही कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। निश्चित रुप से इससे ज्यादा खुशी लोगों को और कुछ भी करने पर नहीं मिल सकती थी। पिछले महीने भर से जिस विश्वव्यापी कोरोना के कहर ने पूरे जिले में कोहराम मचा दिया था। जांच के परिणाम सैकड़ों में हुआ करते थे,इन परिणामों को आधा सैकड़ा से भी कम देखकर सभी आश्वस्त हो रहे हैं कि संभवतः अब कोरोना से निजात मिल जाएगी। लोग इसे लाॅकडाउन व मण्डल व जिले के अधिकारियों के सफल प्रबन्धन का परिणाम मान रहे हैं। करीब सप्ताह भर पूर्व तक यह स्थिति कदापि नहीं थी। शायद ही ऐसा कोई दिन जाता था जब पांच सौ के करीब या इससे अधिक कोरोना के नए केस जिले में न आए हों। लेकिन पिछले सप्ताह भर से इनमें एकाएक कमी आती चली गई। और बीते रोज जब छह हजार चार सौ में से महज 35 लोग ही कोरोना पाॅजिटिव निकले तो सभी ने राहत की सांस ली। हालांकि अभी भी मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा व जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी समेत जिले के सभी अधिकारी कोरोना को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्र्रयासरत हैं। इसके चलते बीती शाम मण्डलायुक्त ने बबीना पहुंचकर जमीनी स्तर पर निगरानी समितियों की स्थिति को देखा। वहीं जिलाधिकारी भी पूरे दिन बैठकों के माध्यम से सभी से जुड़कर उनकी समस्याएं व निस्तारण पर चर्चा करते रहते हैं। यही नहीं लाॅकडाउन का भी खासा असर देखने को मिला है। कुछ भी हो सभी ने मिलकर कोरोना के बढ़ते कहर पर अंकुश जरुर लगाया है। ये हैं सप्ताह भर के आंकड़े 17 मई को 6450 लोगों की जांच में 35 पाॅजिटिव, 16 मई को 5340 जांचों में 91 पाॅजिटिव, 15 मई को 5119 जांचों में 144 पाॅजिटिव, 14 मई को 5498 जांचों में से 333 पाॅजिटिव, 13 मई को 3303 जांचों में से 172 पाॅजिटिव, 12 मई को 4603 जांचों में से 336 पाॅजिटिव, जबकि 11 मई को 3630 जांचों में से 216 पाॅजिटिव केस सामने आए थे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in