residents-will-be-relieved-with-the-crooked-flyover-prepared-with-modern-technology
residents-will-be-relieved-with-the-crooked-flyover-prepared-with-modern-technology

आधुनिक तकनीक से तैयार टेढ़ी पुलिया फ्लाईओवर से शहरवासियों का सुकून भरा होगा दैनिक सफर

-फ्लाईओवर के नीचे डबल डेकर वाहन भी सुविधाजनक तरीके से आ जा सकेंगे लखनऊ, 02 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी लखनऊवासियों के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा। टेढ़ी पुलिया फ्लाईओवर का लोकार्पण जहां शहरवासियों को रोज के यातयात जाम से निजात दिलायेगा, उनके समय की बचत होगी। वहीं खुर्रम नगर-सेक्टर 25 इन्दिरा नगर फ्लाईओवर का शिलान्यास भी आने वाले दिनों में बेहद उपयोगी साबित होगा। इसके बनने से लम्बी दूरी वाला ट्रैफिक भी तेज गति से आगे बढ़ सकेगा। औसत दैनिक ट्रैफिक वाहनों की संख्या 42,000 से भी ज्यादा टेढ़ी पुलिया चैराहे पर फ्लाईओवर की बात करें तो यह 1830 मीटर लम्बा, फोरलेन चौड़ा और 5.5 मीटर ऊंचा है। जिसकी निर्माण लागत लगभग 88 करोड़ की है। इस चौराहे के ट्रैफिक सर्वे में औसत दैनिक ट्रैफिक वाहनों की संख्या 42,000 तक पायी गयी जो दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। इसकी वजह से हर समय भारी जाम की स्थिति बनी रहने से गति अत्यन्त धीमी रहती थी। अब शहरवासियों को इससे निजात मिलेगी और उनका दैनिक सफर सुकून देने वाला होगा। सिंगल पिलर पर 'सेन्ट्रल बर्ज' पर खड़ा हुआ है फ्लाईओवर इस फ्लाई ओवर की विशेषता है कि आधुनिक तकनीक पर सिंगल पिलर पर यह 'सेन्ट्रल बर्ज' पर खड़ा हुआ है, जिससे भूतल पर मार्ग की अधिकतम चौड़ाई आवागमन के लिये अभी भी उपलब्ध है। पुल की ऊंचाई भी 5.5 मीटर के असाधारण स्तर पर रखी गयी है, जिससे भविष्य में भी नीचे डबल डेकर वाहन भी आ जा सकें। इस फ्लाईओवर के बन जाने से अब बक्शी का तालाब की ओर से मुंशी पुलिया होते हुए अयोध्या मार्ग की ओर जाने वाले और कुकरैल फ्लाई ओवर से होकर कालिदास मार्ग चौराहे की ओर जाने वाले वाहनों का समय बेहद कम जायेगा और इस चैराहे पर कभी भी जाम की स्थिति नहीं रहेगी। कई अन्य अहम परियोजनाएं भी बनेंगी राजधानी का हिस्सा राजधानीवासियों को शुक्रवार को कई अन्य अहम परियोजाओं को भी सौगात मिली। इनकी जरूरत लम्बे समय से शहरवासी महसूस कर रहे थे। इसके मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जब अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इसकी मांग की तो उन्होंने तुरन्त हामी भर दी। इनमें इंजीनियरिंग कालेज और टेढ़ी पुलिया चौराहे के बीच में इंजीनियरिंग कालेज चौराहे पर 60 मीटर लम्बाई का फ्लाईओवर, खुर्रम नगर से इंदिरा नगर सेक्टर-25 तक जो पलाईओवर का शिलान्यास हुआ है उससे कुकरेल 6 लेन फ्लाईओवर को जोड़ने के लिये कल्वर लीफ बनाने, मुंशी पुलिया चौराहे पर जाम की समस्या समाप्त करने को फ्लाईओवर और ऊपरगामी मार्ग से पॉलीटेक्निक फ्लाईओवर को जोड़ने, राष्ट्रीय राजमार्ग 24ए और राष्ट्रीय राजार्म संख्या 27 के जंक्शन पर स्थित पॉलिटेक्निक फ्लाईओवर को इंदिरा नगर की ओर उपरिगामी मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 स्थित मटियारी फ्लाईओवर को उपरिगामी मार्ग द्वारा शहीद पथ से जोड़ने, शारदा नहर के दोनों और निर्मित आउटर रिंग रोड के हिस्से वाले 6 लेन मार्ग को उपरिगामी मार्ग के माध्यम से गोसाईगंज- मोहनलालगंज-बनी जाने वाले स्टेट हाईवे संख्या 136 से जोड़ने, लखनऊ-हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 731 और अवध हास्पिटल से आईआईएम तिराहा जाने वाले मार्ग के इन्टर सेक्शन के ऊपर एक फ्लाईओवर तथा समता मूलक चौराहे की ओर एक फ्लाईओवर की राज्य सरकार से स्वीकृति, कानपुर रोड से बारा विरवा चौराहे से दुबग्गा की ओर मुड़ने वाले मार्ग पर एक फ्लाईओवर की स्वीकृति तथा अयोध्या में चौरासी कोसीय परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की सहमति प्रदान की गई। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि कुकरैल फ्लाईओवर से तेज गति से आने वाला ट्रैफिक खुर्रम नगर चौराहे पर जाम में फंस जाता है इससे निजात के लिए खुर्रमनगर फ्लाईओवर से 2 क्लवर इण्टर चेंज लीफ कुकरैल फ्लाईओवर पर जोड़ने से भविष्य की इस सेन्ट्रल ट्रैफिक आर्ट्री पर अनुमानित एक लाख प्रतिदिन से अधिक वाहनों के आवागमन के समय की बचत और जाम तथा प्रदूषण से मुक्ति प्राप्त हो सकेगी। इसके साथ ही गडकरी ने मड़ियांव चौराहे से आईआईएम मोड़ तक लगने वाले भीषण जाम से मुक्ति के लिए 1,970 मीटर लम्बे फ्लाईओवर की भी स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। राजनाथ सिंह ने कहा कि इंजीनियरिंग कालेज चौराहे पर 70 मीटर लम्बा एक फ्लाईओवर स्वीकृत कर दिया जाय तो फिर सम्पूर्ण विशाल क्षेत्र में कहीं कोई जाम की स्थिति नहीं रहेगी। इस प्रकार एक योजनाबद्ध तरीके से आईआईएम मोड़ से मड़ियांव होते हुये टेढ़ी पुलिया फ्लाईओवर फिर खुर्रम नगर फ्लाईओवर और कुकरैल फ्लाईओवर हात हुए तेज गति से वाहन गुजर सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in