research-proposal-will-be-submitted-by-march-15-in-kashi-vidyapeeth-economics-department
research-proposal-will-be-submitted-by-march-15-in-kashi-vidyapeeth-economics-department

काशी विद्यापीठ अर्थशास्त्र विभाग में शोध प्रस्ताव 15 मार्च तक जमा होगा

वाराणसी, 01 मार्च (हि.स.)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अर्थशास्त्र विभाग में शोध के लिए विद्यार्थी 15 मार्च तक अपना शोध प्रस्ताव विभाग के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। सोमवार की शाम विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश पाल ने बताया कि पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसे दो प्रतियों में भरना होगा। उन्होंने बताया कि पीएचडी प्रवेश के दूसरे चरण के आवेदन पत्र की प्रति,जमा की गई फीस रसीद (500 रूपये) सामान्य एवं ओबीसी, 250 रूपये एससी-एसटी वर्ग, दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को इसकी फोटो कापी प्रत्येक सेट के साथ लगाना होगा। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा पास और प्रवेश परीक्षा से मुक्त का विश्वविद्यालय के वेबसाइट से डाउनलोड प्रमाणपत्र की प्रति प्रत्येक सेट के साथ,शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रति प्रत्येक सेट के साथ,शोध प्रस्ताव की हार्ड और शोध कापी की प्रति हस्ताक्षर सहित लगाना होगा। प्रो. पाल ने बताया कि पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश विश्वविद्यालय द्यारा निर्धारित अर्हता (प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण एवं नेट, जेआरएफ) के अनुरूप शोध प्रस्ताव पहले 06 मार्च तक जमा करने के लिए पत्र के जरिये सूचित किया गया था। कुलसचिव के पत्र पर तिथि बढ़ाई गई है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in