republic-day-mayawati-said-that-the-time-to-objectively-assess-the-work-done-for-the-betterment-of-the-poor
republic-day-mayawati-said-that-the-time-to-objectively-assess-the-work-done-for-the-betterment-of-the-poor

गणतंत्र दिवस: मायावती बोलीं गरीबों की बेहतरी के लिए किए कार्यों का निष्पक्षता से आकलन का समय

-अखिलेश यादव ने भी दी शुभकामनाएं, 'ट्रैक्टर परेड'को सफल बनाने की अपील लखनऊ, 26 जनवरी (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित प्रदेश के अन्य नेताओं ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि यही वह समय है जब निष्पक्षता से समीक्षा व आकलन हो कि देश की आजादी के बाद इसके लोकतंत्र व गणतंत्र का यहां के करोड़ों गरीबों आदि के जीवन में सुख-शान्ति, समृद्धि व आपेक्षित बेहतरी के लिए अब तक कितनी ईमानदारी व निष्ठा से काम किए गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि सम्पूर्ण देशवासियों एवं भारतीय प्रवासियों को 'गणतंत्र दिवस' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जय संविधान, जय जवान-जय किसान, जय नौजवान, जय हिन्दुस्तान। उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि आइए हम सब मिलकर किसानों की 'ट्रैक्टर परेड' में हिस्सा लेकर इसे सफल बनाएं क्योंकि ट्रैक्टर एक प्रतीक है और संदेश भी कि जब देश के छोटे और बड़े पहिये एक साथ चलेंगे तभी सच्चे विकास का चक्का घूमेगा और ये भी कि तरक्की को सही दिशा अगले छोटे पहिये ही देंगे। इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सहित अन्य नेताओं ने भी गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in