remembrance-done-on-the-anniversary-of-socialism39s-little-lohia-death-anniversary
remembrance-done-on-the-anniversary-of-socialism39s-little-lohia-death-anniversary

समाजवाद के पुरोधा छोटे लोहिया पुण्यतिथि पर किए गए याद

वाराणसी, 22 जनवरी (हि.स.)। छोटे लोहिया नाम से प्रसिद्ध रहे समाजवाद के पुरोधा जनेश्वर मिश्र को उनकी 11वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को याद किया गया। भट्टी लोहता स्थित जिला समाजवादी पार्टी के कैंप कार्यालय में पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं समाजवाद के प्रेरणा स्रोत छोटे लोहिया को कार्यकर्ताओं ने नमन कर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित की। आयोजित श्रद्धाजलि सभा मं बहुजन समाज पार्टी छोड़कर सपा में सम्मिलित हुए पूर्व विधायक डॉक्टर के. के. सचान ने कहा कि मिश्र जी समाजवाद की चलती फिरती पाठशाला थे। उन्होंने तमाम युवाओं को समाजवादी संघर्ष व विचार से जोड़ा तथा राजनीतिक सक्रियता प्रदान की थी। सभा में अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा कि जनेश्वर मिश्र समाजवादी आंदोलन के एक योद्धा व विचारक के रूप में सदैव याद किए जाएंगे। पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री मनोज राय धूपचंडी ने कहा कि जनेश्वर मिश्र सात बार केंद्रीय मंत्री रहे। फिर भी उनके पास न अपनी गाड़ी थी और न ही बंगला। उन्होंने गरीबों और शोषित लोगों के लिए हमेशा संघर्ष किया। यही कारण है कि उन्हें छोटे लोहिया के नाम से जाना जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in