recovery-of-two-lakh-93-thousand-rupees-in-one-time-settlement-scheme
recovery-of-two-lakh-93-thousand-rupees-in-one-time-settlement-scheme

एकमुश्त समाधान योजना में दो लाख 93 हजार रुपये की हुई वसूली

जौनपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। खुटहन क्षेत्र के गौसपुर बाजार स्थित बड़ौदा यूपी बैंक के तत्वावधान में मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय तिघरा में आयोजित एकमुश्त समाधान स्वाभिमान कैम्प में कुल 11 लाख 64 हजार रुपये के एनपीए हो चुके लोन को पूर्ण समाप्त कर ग्राहकों को राहत देते हुए उनसे 2 लाख 93 हजार रूपये की वसूली की। बड़ौदा यूपी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक शशिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक द्वारा एकमुश्त समाधान योजना के तहत ऐसे ग्राहकों को सीधे 75 व 70 प्रतिशत की छूट देकर लाभ पहुंचाया जा रहा है जो किसी कारणवश बैंक का लोन काफी समय से नहीं जमा कर पा रहे हैं। उनका लोन बैंक द्वारा गैर निष्पादित सम्पत्ति के रूप दर्ज हो चुका है। इसमें विभिन्न गॉवों के 44 गरीब किसानों व व्यावसायिक ग्राहकों को बैंक द्वारा सीधे लाभ पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि यह योजना 31 मार्च तक है। ग्राहक अंतिम तिथि से पूर्व उक्त बैंक की शाखा में पहुंचकर अपने ऋण का मात्र 25 प्रतिशत जमा कर बैंक से एनओसी ले सकते हैं। शाखा प्रबंधक सर्वेश कुमार मिश्रा ने ग्राहकों को धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने एकमुश्त समाधान योजना कैम्प का लाभ लेते हुए बकाया धनराशि बैंक में नगद जमा कर एनओसी ले लिया। इस मौके पर ऋण अधिकारी सौरभ सिंह, जयहिंद, जिताऊ, जयनाथ, रामवृक्ष सिंह, रविन्द्र कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in