प्रदेश में अब तक की रिकाॅर्ड गेहूँ खरीद की गई

record-wheat-procurement-done-in-uttar-pradesh-so-far
record-wheat-procurement-done-in-uttar-pradesh-so-far

लखनऊ, दिनांक: 16 जून, 2021: उत्तर प्रदेश सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत अब तक 55.34 लाख मी0टन गेहूँ की खरीद कर ली हैै, जो कि प्रदेश मंे अब तक की रिकाॅर्ड खरीद है। इस योजना से 1265269 किसानों लाभान्वित करते हुए, 8960.92 करोड़ रूपये का भुगतान पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खाते में कराया गया।गेहूँ खरीद 22 जून, 2021 तक जारी रहेगी।
यह जानकारी प्रदेश के खाद्य आयुक्त श्री मनीष चैहान ने आज यहाँ देते हुए बताया कि प्रदेश में खाद्य तथा रसद विभाग एवं अन्य क्रय एजेंसियों से लगभग 5678 क्रय केन्द्र संचालित हंै। उन्हांेने बताया कि इससे पूर्व प्रदेश में वर्ष 2018-19 में 52.92 लाख मी0टन सर्वाधिक खरीद की गयी थी। वर्ष 2019-20 में 37.04 लाख मी0टन तथा गतवर्ष 2020-21 में 663810 किसानों से कुल 35.76 लाख मी0टन की खरीद की गयी थी।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष खाद्य विभाग ने 14.41 लाख मी0टन, पी0सी0एफ0 ने 26.25 लाख मी0टन, यू0पी0पी0सी0यू0 ने 6.31 लाख मी0टन, यू0पी0एस0एस0 ने 4.31 लाख मी0टन, एस0एफ0सी0 ने 1.11 लाख मी0टन, मण्डी परिषद ने 1.52 लाख मी0टन तथा भारतीय खाद्य निगम ने 1.38 लाख मी0टन खरीद की है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in