record-construction-of-33-locomotives-in-bareka-in-just-26-working-days-in-the-month-of-june
record-construction-of-33-locomotives-in-bareka-in-just-26-working-days-in-the-month-of-june

जून माह में मात्र 26 कार्य दिवस में बरेका में 33 रेल इंजन का रिकार्ड निर्माण

कोरोना काल में प्रतिदिन एक से अधिक रेल इंजन निर्मित किया गया,जीएम ने दी बधाई वाराणसी, 30 जून (हि.स.)। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में जून माह के अन्तिम दिन बुधवार तक 32 विदयुत रेल इंजन सहित निर्यात के लिए 01 केप गेज रेल इंजन का रिकार्ड निर्माण किया है। जून माह में मात्र 26 कार्य दिवस में 33 रेल इंजन का निर्माण कर कर्मचारी और अफसर भी उत्साहित है। जून माह में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रतिदिन एक से अधिक रेल इंजन निर्मित किया गया। महाप्रबंधक अंजली गोयल ने इस रिकार्ड उत्पादन के लिए सभी विभागाध्यक्षों एवं उनके समर्पित टीम की विशेष रूप से सराहना की है। महाप्रबंधक ने बताया कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कड़ी मेहनत एवं लगन से जून माह में निर्यात के लिए बने 01 केप गेज रेल इंजन को 19 जून को मोजाम्बिक भेजा गया। उन्होंने बताया कि जून माह में कुल 33 रेल इंजनों का निर्माण किया गया। जिसमें (डब्ल्यूएजी9एचसी) के 25 विदयुत रेल इंजन,(डब्ल्यूएपी 7) के 07 विद्युत रेल इंजन हैं। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in