Real farmers have nothing to do with the movement: Heera Thakur
Real farmers have nothing to do with the movement: Heera Thakur

असली किसानों का आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं : हीरा ठाकुर

मेरठ, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर ने कहा कि देश के सभी किसानों ने कृषि बिल का स्वागत किया है। असली किसान खेतों में काम कर रहे हैं। जबकि विपक्षी पार्टियों के भड़कावे पर कुछ किसान संगठन इस बिल के विरोध में दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर शनिवार को प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के छात्रों को दी जा रही छात्रवृत्ति के संबंध में जानकारी देने के लिए मेरठ पहुंचे थे। एक रेस्टोरेंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में हीरा ठाकुर ने भाजपा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के छात्रों को दी जा रही छात्रवृत्ति को लेकर कहा कि पहले जहां छात्रों को 2200 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाती थी। वहीं भाजपा सरकार ने इसे बढ़ाकर अब तीन हजार कर दिया है। छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपों में घिरे कॉलेजों के खिलाफ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष ने कड़ी कार्रवाई का दावा किया। कृषि बिल पर बात करते हुए हीरा ठाकुर ने बिल का विरोध करने वालों को किसान मानने से ही इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा कुछ संगठनों को भड़का कर दिल्ली में आंदोलन कराया जा रहा है। जबकि असली किसान इस बिल के साथ हैं और अपने खेतों में काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार विकास हो रहा है। किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर हल किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in