सांसद रवि किशन ने पीएम मोदी के गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार का किया स्वागत
सांसद रवि किशन ने पीएम मोदी के गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार का किया स्वागत

सांसद रवि किशन ने पीएम मोदी के गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार का किया स्वागत

गोरखपुर, 30 जून (हि.स.)। चीन से सीमा पर चल रहे तनाव के बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन में गरीब कल्याण अन्न योजना, कोरोना से बचाव, नियम का सभी के लिए समान होना जैसे विचारों का गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने स्वागत किया है। सांसद ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के दिए सम्बोधन में गरीबों का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने सरकार की गरीब कल्याण अन्न योजना की सराहना करते हुए कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने वाली यह योजना जुलाई, अगस्त, सितंबर अक्टूबर और नवंबर में भी लागू रहेगी। जिससे गरीबों को राहत मिलेगी। सांसद ने कहा कि पीएम मोदी ने सम्बोधन के माध्य्म से एक बार फिर लोगों से कोरोना काल में हर हाल में नियमों का पालन करने की अपील की है। जिसका लोगों को पालन करना चाहिए। सांसद ने भारत सरकार के फैसलें जिसमें चीन के 59 ऐप्स पर बैन लगा दिया गया है का भी स्वागत किया। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in