गोरखपुर एम्स निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर सांसद रवि किशन ने जताई नाराजगी, प्रधानमंत्री और  केंद्रीय स्वास्थ मंत्री को लिखा पत्र
गोरखपुर एम्स निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर सांसद रवि किशन ने जताई नाराजगी, प्रधानमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ मंत्री को लिखा पत्र

गोरखपुर एम्स निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर सांसद रवि किशन ने जताई नाराजगी, प्रधानमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ मंत्री को लिखा पत्र

गोरखपुर, 27 जुलाई (हि.स.)। गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने सोमवार को एम्स की डायरेक्टर सुरेखा राय से वीडियो कॉन्फ्रेंस कर एम्स के प्रगति कार्यों, कोविड अस्पताल की स्थापना पर चर्चा की और निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। इसके साथ ही सांसद ने निर्माण कार्यों में हो रही देरी के लिए प्रधानमन्त्री मोदी और केंद्रीय स्वास्थ मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर उचित कार्यवाही की मांग की। सांसद रवि किशन ने कहा कि महामारी कोरोना अपने चरम पर है। मरीजों की संख्या में आए दिन बढ़ोत्तरी हो रही है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना वार्ड फुल हैं। कई अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं। ऐसे में एम्स का कोरोना वार्ड अभी भी निर्माणाधीन है। जो गोरखपुर व आसपास के जिलों के मरीजों के लिए बेहद ही चिंता का विषय है। सांसद ने कहा कि एम्स प्रधानमंत्री और मुख्यमन्त्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में एक है। उन्होंने कहा कि निर्माणदायी संस्था प्रत्येक दशा में अपना काम निर्धारित समय से पूरा करें। जिससे मरीजों का उचित इलाज किया जा सके। जो छात्र एम्स से अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उनके रहने की समस्या को देखते हुए सांसद ने नर्सिंग हॉस्टल निर्माणाधीन कार्यो में तेजी लाने के भी निर्देश दिये। एम्स की डायरेक्टर डॉ. सुरेखा किशोर ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कोविड लेवल 1 और कोविड लेवल 2 अस्पताल को प्रारम्भ कराए जाने के क्रम में प्रयास किये जा रहे हैं। एम्स भवन निर्माण कार्यदायी संस्था हाईटस को यथा शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिये गए हैं। शासन से 10 वेंटीलेटर की मांग भी की गई है। कोविड अस्पताल शुरू करने के लिए 50 जूनियर और 50 सीनियर रेजिडेंट के पदों की स्वीकृत के सम्बन्ध में मंत्रालय से अनुरोध किया गया है। सांसद ने कोविड-19 के कारण बंद ओपीडी का पुनः ऑनलाइन के माध्यम से संचालन का अनावरण किया। गोखपुर मंडल का एकमात्र लेवल-2 व 3 अस्पताल बीआरडी मेडिकल कॉलेज का कोरोना वार्ड पूरी तरह फुल हो चुका है। यहां कुल दो सौ बेड हैं। 160 सामान्य व 40 पर वेंटीलेटर लगा है। लगभग सभी वेंटीलेटर पर मरीज हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने रविवार को एम्स का निरिक्षण किया था और कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश भी दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in