raveena-tyagi-sanjeev-tyagi-and-bbgts-muthi-once-again-got-posted-in-kanpur
raveena-tyagi-sanjeev-tyagi-and-bbgts-muthi-once-again-got-posted-in-kanpur

रवीना त्यागी, संजीव त्यागी व बीबीजीटीएस मुथी को एक बार फिर कानपुर में मिली तैनाती

- सीबीसीआईडी में तैनात रवीना त्यागी को जन समस्याओं व अपराधियों पर कसेंगे नकेल कानपुर, 27 मार्च (हि.स.)। कानपुर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद शासन की ओर से इन जिलों में अफसरों की तैनाती के लिए सात आईपीएस अफसरों तबादला हुआ है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य निर्वाचन अयोग की संस्तुति पर मुहर लगाई गई हैं। जनपद में लागू कमिश्नरेट प्रणाली में एक बार फिर से जनपद में तैनात रहे चुके अफसरों को जनसेवा व अपराधियों पर नकेल कसने का मौका मिला। इनमें वर्तमान में जिले में ही सीबीसीआईडी में तैनात रवीना त्यागी, पूर्व में जनपद में रहे चुके संजीव त्यागी व बीबीजीटीएस मुथी हैं। तीनों ही अफसरों को कानपुर की आपराधिक गतिविधियों से परिचित हैं और नई कमिश्नरेट प्रणाली पर अपराधियों पर अंकुश लगाने में कायम होंगे। जिन अफसरों के तबादले हुए हैं उनमें अनूप कुमार सेना नायक 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद से हटाकर पुलिस उपायुक्त कानपुर बनाया गया है। इसी तरह बीबीजीटीएस मुथी को अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना लखनऊ से पुलिस उपायुक्त कानपुर, संजीव त्यागी को पुलिस मुख्यालय से पुलिस उपायुक्त कानपुर, सलमान ताज पाटिल, पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण लखनऊ से पुलिस उपायुक्त कानपुर, रवीना त्यागी को पुलिस सीबीसीआईडी कानपुर से पुलिस उपायुक्त कानपुर बनाया गया है। इनके अलावा विक्रांतवीर को प्रतीक्षारत से पुलिस उपायुक्त वाराणसी और अमित कुमार प्रथम को पुलिस उपायुक्त वारणासी में नये पद पर तैनात किया गया है। उल्लेखनीय है कि, उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को तारीखों का ऐलान कर दिया था। जनपदों में चार चरणों में 15 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच साढ़े आठ लाख से अधिक पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। इससे पहले कैबिनेट में मंजूरी के बाद राज्य सरकार ने वाराणसी और कानपुर में कमिश्नरी प्रणाली लागू की थी। कानपुर में तेज तर्रार आईपीएस असीम अरुण और वाराणसी में ए. सतीश गणेश को इन जिलों का पहला पुलिस कमिश्नर बनाया था। इस दौरान कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/दीपक/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in