rate-interview-process-of-10-departments-completed-in-gorakhpur-university
rate-interview-process-of-10-departments-completed-in-gorakhpur-university

गोरखपुर विश्वविद्यालय में 10 विभागों की पूरी हुई रेट साक्षात्कार प्रक्रिया

- मेरिट के आधार पर बुलाए जा रहे अभ्यर्थी गोरखपुर, 17 फरवरी (हि.स.)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित शोध पात्रता परीक्षा (रेट) का साक्षात्कार शूचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा रहा है। 15 फरवरी से चल रही साक्षात्कार प्रक्रिया के तहत अब तक 10 विभागों के साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बुधवार को जनसम्पर्क कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, साक्षात्कार के लिए विवि के एक्ट और आर्डिनेस में मौजूद नियमों का पालन किया जा रहा है। इसकी निगरानी के लिए कुलपति की अध्यक्षता में बाहरी एक्सपर्ट, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, एक वरिष्ठ प्रोफेसर, एक-एक एससी, एसटी, ओबीसी के प्रतिनिधि की समिति बनाई गई है। आरक्षण का आधार विभागवार न होकर केंद्रित रोस्टर रूप में लगाया गया है। विवि में रेट में 1628 अभ्यर्थी सफल रहे हैं। रिक्त सीटों के सापेक्ष मेरिट के अनुसार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार को ऑनलाइन लिया जा रहा है। साक्षात्कार की पूरी रिकार्डिंग कराई जा रही है। साक्षात्कार उत्तीर्ण करने के बाद भी अगर विभाग में रिक्त सीट नहीं है तो अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा। वर्ष 2019-20 की रेट परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले पुराने 150 अभ्यर्थियों को भी साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। अगर अभ्यर्थी रेट में सफल है, मगर मेरिट में नहीं है तो उसे साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in