ram-mandir-upi-and-barcodes-will-not-collect-funds-in-fund-surrender-campaign---champat-rai
ram-mandir-upi-and-barcodes-will-not-collect-funds-in-fund-surrender-campaign---champat-rai

राममंदिर : निधि समर्पण अभियान में यूपीआई और बारकोड से नहीं होगा धन संग्रह - चंपत राय

- हमें चंदाजीवी बताने वालों को प्रणाम, भगवान राम भला करें वाराणसी, 19 फरवरी (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के केन्द्रीय उपाध्यक्ष और श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने शुक्रवार को बताया कि उच्च पारदर्शिता के लिए यूपीआई और बारकोड से अब समर्पण राशि नहीं ली जाएगी। उन्होंने कहा कि निधि समर्पण अभियान में यूपीआई और बारकोड से ली जा रही समर्पण राशि में गड़बड़ी की सूचना मिली है। वहीं, यूपी में विपक्षी दलों द्वारा विहिप के अभियान को चंदाजीवी बताने पर चंपत राय ने अफसोस जताते हुए कहा कि ऐसे लोगों को प्रणाम है। भगवान राम उनका भला करें। ऐसा बोलने वाले नीचे जा रहे हैं। समाज भी इन लोगों को त्याग रहा है। निधि समर्पण अभियान के सिलसिले में वाराणसी पहुंचे श्री राय ने बताया कि बारकोड और यूपीआई को लेकर बैंकों ने भी स्वीकारा है कि इसमें गड़बड़ी हो सकती है। किसी ने गड़बड़ी है। कई विशेषज्ञों ने यूपीआई और बारकोड को बंद कराने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि निधि समर्पण अभियान में अब तक 1500 करोड़ रुपये से अधिक की समर्पण राशि आ चुकी है। विहिप और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता घर-घर जाकर समर्पण राशि मंदिर निर्माण के लिए ले रहे हैं। पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम के नारे को लेकर घमासान और भाजपा कार्यकर्ताओं के हत्या से जुड़े सवाल पर विहिप नेता ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को किसी तरह की वहां कोई समस्या नहीं है। मै खुद तीन दिन में 10 बैठकें करके आया हूं। जन्म स्थान पर मंदिर निर्माण के लिए दान में मिल रही चांदी की ईंटों से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी ईंटें चांदी बैंक के लॉकर में रखी गई हैं। उन्होंने बताया कि निधि समर्पण अभियान में पूरे देश के लगभग 04 लाख गांवों व कस्बों के 11 करोड़ परिवारों ने अपना योगदान दिया है। 1,75,000 टोलियां बनाकर 9 से 10 लाख सहयोगी पूरे राष्ट्र में समर्पण के लिए घूम रहे हैं। सर्राफा व्यापारियों ने भेंट की 30 लाख रूपये का चेक वाराणसी के सर्राफा व्यापारियों ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय को 30 लाख रुपये का चेक भेंट किया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in