ram-mandir-groups-of-fund-dedication-campaign-reaching-door-to-door-enthusiasm-among-elders-and-children
ram-mandir-groups-of-fund-dedication-campaign-reaching-door-to-door-enthusiasm-among-elders-and-children

राम मंदिर: घर-घर पहुँच रही निधि समर्पण अभियान की टोलियां, बुजुर्गों व बच्चों में उत्साह

लखनऊ, 07 फरवरी (हि.स.)। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के तहत धन-संग्रह कर रही है। 15 जनवरी, 2021 से प्रारंभ इस समर्पण अभियान में रामभक्तों की टोलियां घर-घर पहुँच रही हैं। अभियान के दूसरे चरण में भी टोलियों का स्वागत और अपनी समर्पण निधि देने के लिए बुजुर्गों व बच्चों में उत्साह देेखने को मिल रहा है। बहराइच जनपद में समर्पण निधि के लिए निकली टोली के चेहरे पर उस समय मुख्य मुस्कान आ गई, जब वहां आसपास मौजूद ढेर सारे बच्चों ने अपने गुल्लकों का सारा पैसा समर्पण निधि में अर्पित कर दिया। बच्चों के समर्पण निधि को टोली प्रमुख ने स्वीकार करते हुए उनके नाम से रसीदें सौंपी। वाराणसी के एक सेवा बस्ती में टोली पहुंची तो स्थानीय निवासियों ने एक स्वर में कहा कि हम लोग आपका इंतजार कर रहे थे। टोली का स्वागत करते हुए सभ्ीा ने राम मंदिर निर्माण के लिए निधि दान किया और अपनी रसीद ली। लखनऊ में गोकर्ण नाथ मार्ग स्थित अपने मकान में रह रहे बुजुर्ग महावीर जैसे ही सुने की उनकी गली में समर्पण निधि की टोली आई है तो वह स्वागत के लिए अपने दरवाजे पर आकर खड़े हो गए। उन्होंने अपनी एक हजार रुपये की राशि निधि टोली को दिए। टोली के लोगों का कहना है कि समाज से समर्पण निधि के रूप में धन एकत्रित करने के अभियान को समाज ने स्वीकार किया है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in