rakesh-tikait-built-symbolic-martyr-memorial-on-ghazipur-border
rakesh-tikait-built-symbolic-martyr-memorial-on-ghazipur-border

राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर किया प्रतीकात्मक शहीद स्मारक का निर्माण

गाजियाबाद, 06 अप्रैल (हि.स.)। गाजीपुर बॉर्डर पर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने प्रतीकात्मक शहीद स्मारक का निर्माण कर दिया है जोकि आन्दोलन के दौरान गाजीपुर बॉर्डर (किसान क्रांति गेट) पर शहीद चौधरी गलतान सिंह, सरदार कश्मीर सिंह और दिल्ली के चारों तरफ चल रहे आंदोलन में 320 से ज्यादा के शहीद हुए किसानों की याद में रखा गया है। शहीद स्मारक के लिए राकेश टिकैत के आह्वान पर देश के हर प्रदेश के खेतों से मिट्टी लाई गई। मेधा पाटेकर और डॉ कुमार सुनीलम समेत पूरे देश के 50 सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पूरे देश के हर राज्य से "मिट्टी सत्याग्रह यात्रा" निकाल कर यूपी गेट पर मिट्टी पहुंचाई। मिट्टी सत्याग्रह यात्रा में देश भार के ऐतिहासिक स्थलों और शहीदों के गाँवों से भी मिट्टी लाई गई है। इन में शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला आदि के गांव की भी मिट्टी शामिल है। यहां पर पुरुष और महिलाओं को मिट्टी के छोटे बड़े घड़ों में मिट्टी लाते हुए देखा गया जो किसान क्रांति गेट पर राकेश टिकैत के हाथों में सौंपी गई। इस मौके पर मंच से चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि यहाँ पर हमारे तीन किसान शहीद हुए हैं। साथ ही इस आंदोलन के सभी मोर्चों पर 320 से ज्यादा किसान आंदोलन में शहीद हुए हैं। इनके साथ ही पुलिस के जवान जो कारणवश सरकार की साजिश के तहत आपसी टकराव में शहीद हो गये। यह शहीद स्मारक किसान और जवान की शहीदी को याद दिलायेगा। हमें अपनी पगड़ी और खेत की सीमा को संभालने की हिदायत देगा। हमारे पूर्वजों के बलिदान और देश को इतिहास के रूप याद दिलायेगा। टिकैत ने कहा कि आज हमने प्रतीकात्मक तौर पर यहाँ किसान और जवान की याद में शहीद स्मारक का निर्माण किया है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in