rakesh-tikait-attacked-in-a-planned-manner-male
rakesh-tikait-attacked-in-a-planned-manner-male

राकेश टिकैत पर सुनियोजित तरीके से हुआ हमला : माले

- दलित युवक की बर्बर पिटाई के दोषियों को सख्त सजा मिले - रुकने का नाम नहीं ले रहीं जहरीली शराब से मौतें लखनऊ, 03 अप्रैल (हि.स.)। भाकपा (माले) की राज्य इकाई ने लखीमपुर खीरी में ऊंची जाति की लड़की से प्रेम करने के कारण दलित युवक की बर्बर पिटाई कर उसे मरणासन्न कर देने के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है। पार्टी ने बंदायू, प्रतापगढ़ समेत विभिन्न जिलों में जहरीली शराब से जारी मौतों पर चिंता प्रकट की है। इसके अलावा, पार्टी ने बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर राजस्थान के अलवर में हुए हमले की कड़ी निंदा की है। राज्य सचिव सुधाकर यादव ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि लखीमपुर खीरी के निघासन इलाके में तिकुनिया थानाक्षेत्र में 31 मार्च को जो घटना हुई वह हृदय विदारक थी। लड़की के परिवारीजनों ने दलित युवक की अमानवीय तरीके से पिटाई की और उसके निजी अंगों में रॉड डाल दिया। इससे उसकी हालत मरणासन्न हो गई और जिला अस्पताल में भर्ती होने के बाद उसकी हालत गंभीर बताई गई है। हालांकि बाद में दर्ज हुई एफआईआर में चार नामजद आरोपियों में से तीन गिरफ्तार हुए, जबकि एक अभियुक्त फरार है।उन्होंने कहा कि योगी सरकार में दलित उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। सरकार का शराब माफिया पर कोई नियंत्रण नहीं पूरे प्रदेश में जहरीली शराब से मौतें रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। अयोध्या, प्रतापगढ़, बंदायू आदि जिलों में जहरीली शराब से ताजा मौतें हुईं हैं। इसके पहले चित्रकूट, प्रयागराज, फतेहपुर आदि जिलों में मिलावटी शराब से मौतें ही चुकी हैं। सरकार का शराब माफिया पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। लगातार हो रही मौतें शराब सिंडिकेट और प्रशासन की मिलीभगत का नतीजा हैं। इसकी उच्च स्तरीय जांच कर जवाबदेही तय की जानी चाहिए। राकेश टिकैत पर हुआ हमला पूर्व सुनियोजित माले नेता ने कहा कि मोदी सरकार के तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बार्डर पर जारी किसान आंदोलन का नेतृत्व करने के अलावा देश भर में किसानों के बीच अलख जगाने के अभियान पर निकले बीकेयू नेता राकेश टिकैत पर अलवर में हुआ हमला पूर्व सुनियोजित था। और इसके दोषियों की शिनाख्त कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। यह हमला मोदी सरकार की बौखलाहट का संकेत है। बीकेयू नेता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in