rakesh-becomes-district-magistrate-of-ghaziabad-ajay-will-handle-the-responsibility-of-jhansi-divisional-commissioner
rakesh-becomes-district-magistrate-of-ghaziabad-ajay-will-handle-the-responsibility-of-jhansi-divisional-commissioner

राकेश बने गाजियाबाद के जिलाधिकारी, अजय संभालेंगे झांसी मण्डलायुक्त की जिम्मेदारी

गाजियाबाद, 04 जून (हि.स.)। गाजियाबाद जिले के जिलाधिकारी डॉ अजय शंकर पांडेय का तबादला कर दिया गया है। उन्हें झांसी मंडल का कमिश्नर बनाया गया है। वहीं, राकेश कुमार सिंह गाजियाबाद के नए जिलाधिकारी होंगे। राकेश कुमार सिंह अब से पहले मुरादाबाद के जिलाधिकारी थे। राकेश कुमार सिंह 2010 बैच के आईएएस अफसर हैं। वह गाजियाबाद में नगर मजिस्ट्रेट व नगर आयुक्त पद पर रह चुके हैं। इसके अलावा पिछले चार सालों से वह मुरादाबाद में जिलाधिकारी तैनात थे। वहीं, श्री सिंह हापुड़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर तैनात रहे हैं। राकेश कुमार सिंह की गिनती सरल व कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों में की जाती है। यहां पहले भी सेवा देने के कारण गाजियाबाद की भौगोलिक स्थिति में जमीनी हकीकत की अच्छी जानकारी है। उम्मीद लगाई जा रही है राकेश कुमार सिंह गाजियाबाद के लिए एक बेहतर अधिकारी साबित होंगे। वहीं जिलाधिकारी डॉ अजय शंकर पांडेय लगभग दो साल गाजियाबाद में जिलाधिकारी के रूप में तैनात रहे। श्री पांडेय 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। हालांकि इससे पहले नगर आयुक्त व मुख्य विकास अधिकारी के पद पर गाजियाबाद में तैनात रह चुके थे। दो साल के कार्यकाल में श्री पांडेय के सामने दिल्ली दंगा, किसान आंदोलन और कोरोना की दोनों लहरें चुनौती के रूप में आए। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in