Rajesh Masala of Amethi will give Rs 1.25 crore for 'Ramkaj'
Rajesh Masala of Amethi will give Rs 1.25 crore for 'Ramkaj'

'रामकाज' के लिए अमेठी के राजेश मसाला देंगे सवा करोड़ रूपये

- लाकडाउन पीरियड में पीएम केयर फंड व मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए थे एक-एक करोड़, जिले के लिए दिए थे 30 लाख अमेठी, 16 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए समर्पण निधि (आर्थिक सहयोग) अभियान की शुरूआत शुक्रवार को हुई है। इसी कड़ी में आज अमेठी के मशहूर व्यवसाई एवं बीजेपी नेता राजेश अग्रहरि उर्फ राजेश मसाला ने मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए अपनी ओर से सवा करोड़ रूपये श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कोष में देने की घोषणा किया है। शनिवार को बातचीत में अमेठी भाजपा के लोकसभा संयोजक एवं समाजसेवी राजेश अग्रहरि उर्फ राजेश मसाला ने बताया कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण के लिए राम मंदिर ट्रस्ट को 1 करोड़ 25 लाख रुपये दान करेंगे। राजेश मसाला ने बताया कि केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी से मिली प्रेरणा और माता-पिता से मिले आशीर्वाद से वो इस तरह का कदम उठाने में सक्षम हुए हैं। आपको बता दें कि, कोरोना काल में जब बड़े पैमाने पर महामारी फैली हुई थी और देश में लाकडाउन चल रहा था उस समय राजेश मसाला ने पीएम केयर फंड व मुख्यमंत्री राहत कोष में एक-एक करोड़ रूपये दान किए थे। यही नही अकेले अमेठी जिले के लिए उन्होंने कोरोना काल में 30 लाख रुपये का सहयोग दिया था। इसके अतिरिक्त लाकडाउन के दौरान ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की उन्होंने पूरी मदद की थी। वहीं राजेश मसाला अमेठी मे गरीब परिवारों की वित्तीय मदद के साथ-साथ इलाज और हर साल 5 हजार गरीबों में रजाई वितरित करते हैं। रायबरेली में पूर्व विधायक ने दिया था एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 11 रूपये बता दें कि शुक्रवार को पड़ोसी जिले रायबरेली में सरेनी के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और सदस्य अनिल मिश्र को एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 11 रूपये का चेक मंदिर निर्माण के दान के रुप में दिया था। इस मौके चंपत राय ने कहा कि एक हफ्ते के भीतर नींव का डिजाइन बन जाएगा। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा और 39 माह में यह काम पूरा हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/असगर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in