raja-bundela-will-tell-chief-minister-yogi-and-minister-of-water-power-about-the-reality-of-dakini
raja-bundela-will-tell-chief-minister-yogi-and-minister-of-water-power-about-the-reality-of-dakini

मुख्यमंत्री योगी व जलशक्ति मंत्री को मं​दाकिनी की हकीकत बताएंगे राजा बुन्देला

चित्रकूट, 24 मार्च (हि.स.)। बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री (दर्जा प्राप्त) राजा बुंदेला बुधवार को मंदाकिनी नदी का मौका-मुआयना करने पहुंचे। यहां नदी की दुर्दशा देखकर अचंभित रह गए। उन्होंने कहा कि नदी की हकीकत से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जलशक्ति मंत्री को अवगत कराएंगे। बुधवार को मंदाकिनी नदी पहुंचे श्री बुंदेला ने देखा कि बड़े पैमाने पर घाटों व नदी में गंदगी बजबजा रही है। फैले प्रदूषण को देख आक्राशित हो गए। उन्होंने कहा कि धर्मभीरुओं ने जीवनदायनी नदी को प्रदूषित करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। उन्होंने कहा कि नदी को बचाने के लिए समाज और प्रशासन को मिलकर सामने आना पड़ेगा। यदि नदी न रही तो त्राहि-त्राहि मच जाएगी और लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस जायेंगे। बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि वे जल्द ही घाटों की सफाई के लिए अभियान शुरू करेंगे। इस मौके पर अंकित पहारिया, बीपी पटेल, आश्रय सिंह और आरिफ सहड़ोली आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in