rain-and-hail-accompanied-by-strong-wind-half-a-dozen-people-injured-after-falling-house
rain-and-hail-accompanied-by-strong-wind-half-a-dozen-people-injured-after-falling-house

तेज हवा के साथ बारिश व ओले, मकान गिरने से आधा दर्जन लोग घायल

ललितपुर,। 11 अप्रैल (हि.स.)। रविवार शाम अचानक चली तेज हवा व बारिश के बीच ओले गिरे। वहीं, एक मकान ढह जाने के चलते मलबे में दबकर आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मां-बेटे सहित चार की हालत गम्भीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार को तेज हवाओं और ग्राम कुम्हेडी व खटोरा में बारिश के साथ ओले भी गिरे। वहीं, कोतवाली महरौनी के ग्राम खटोरा में शाम 6 बजे किसान खेतों पर काम कर रहे थे। तभी तेज हवाओं के बीच बारिश व ओले गिरने लगे। पानी व ओले से बचने के लिए लगभग दस किसान खेत पर बने एक मकान के बाहर खड़े हो गए। तभी मकान भरभरा कर गिर गया, मलबे में महिला सहित सात लोग दब गए। उन्हें किसी प्रकार बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में गब्बर सिंह पुत्र बाबूलाल (35), सोनाबाई पति बाबूलाल (55) , रूप सिंह पुत्र रामदास (40), इमारत सिंह पुत्र भूपत सिंह (28) , शंकर (45), खिलान पुत्र बाबूलाल (34) बताए गए। वहीं ग्राम कुम्हेडी में ओले के साथ साथ बारिश हुई व कई पेड़ भी उखड़ गए। हिन्दुस्थान समाचार /कुन्दन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in