railway-safety-will-be-strengthened-with-oms-accidents-will-come-down-general-manager
railway-safety-will-be-strengthened-with-oms-accidents-will-come-down-general-manager

ओएमएस से मजबूत होगी रेलवे संरक्षा, हादसों में आएगी कमी : महाप्रबंधक

-ओएमएस से 130 किमी प्रति घंटा की गति पर ट्रैक मापदंडों की होगी रिकार्डिंग कानपुर, 15 मार्च (हि.स.)। रेल यात्रियों के लिहाज से रेलवे संरक्षा सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होती है और आधुनिक तकनीकों से रेलवे संरक्षा को बराबर मजबूत किया जा रहा है। इसी क्रम में अब ऑसीलेशन मॉनिटरिंग प्रणाली (ओएमएस) को भी इजाद कर लिया गया है। इस प्रणाली से 130 किमी प्रति घंटा की गति पर ट्रैक मापदंडों की रिकार्डिंग की जा सकती है। इसके फलस्वरुप रेलवे संरक्षा और अधिक पुख्ता होगी, साथ ही यात्री सुविधाओं को भी बेहतर किया जा सकेगा। यह बातें सोमवार को प्रयागराज-कानपुर खंड का निरीक्षण करने पहुंचे उत्तर मध्य और पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने कही। उत्तर मध्य और पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी सोमवार को वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रयागराज-कानपुर खंड का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। सबसे पहले प्रयागराज स्टेशन का निरीक्षण किया गया। यहां पर लॉबी द्वारा संरक्षायुक्त और कुशल संचालन के लिए किए गए विभिन्न प्रयासों को देखा और इस संदर्भ में आवश्यक सुधार करने के सुझाव दिए। इसके साथ ही ऑसीलेशन मॉनिटरिंग प्रणाली (ओएमएस) का उद्घाटन भी किया। महाप्रबंधक ने बताया कि इससे 130 किलोमीटर प्रति घंटा की गति पर ट्रैक मापदंडों की रिकॉर्डिंग की सुविधा मिल सकेगी और इसके फलस्वरुप संरक्षा अधिक पुख्ता होगी, तो वहीं यात्री सुविधाओं को बेहतर किया जा सकेगा। यहां से उनका काफिला बम्हरौली, मनौरी, फतेहपुर स्टेशनों का जायजा लेते हुए संभावित सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिये। आगे चलकर सरसौल-रुमा खंड में ऑनलाइन मॉनिटरिंग ऑफ रोलिंग स्टॉक प्रणाली का शुभारंभ किया। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे के अजीत कुमार सिंह ने दी। इस दौरान प्रयागराज मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मोहित चंद्रा, विभिन्न विभागों के प्रमुख/मुख्य विभागाध्यकक्ष एवं आगरा मंडल के सभी शाखा के अधिकारी मौजूद रहें। विकास कार्यों के लिए दृढ़ संकल्पित है रेल प्रशासन महाप्रबंधक ने बताया कि रेल प्रशासन मंडल में विकास कार्यों के लिए दृढ़ संकप्लित है तथा निरंतर विकास कार्य कराकर यात्री सुविधाओं में वृद्धि की जा रही है। महाप्रबंधक ने भविष्य की योजनाओं एवं क्षेत्र में चल रही विभिन्नत परियोजनाओं के बारे में भी बताया। महाप्रबंधक ने रेल कर्मियों को उनके कार्य के प्रति सर्मपण, ज्ञान एवं प्रदर्शन के लिए व्ययक्तिगत व ग्रुप नगद पुरस्कार प्रदान किये। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in