railway-board-approves-operation-of-32-local-trains-schedule-to-be-released-soon
railway-board-approves-operation-of-32-local-trains-schedule-to-be-released-soon

रेलवे बोर्ड ने 32 लोकल ट्रेनों के संचालन को दी मंजूरी, जल्द जारी होगा शेड्यूल

लखनऊ, 25 फरवरी (हि.स.)। रेलवे बोर्ड ने लखनऊ, वाराणसी और इज्जत नगर मंडल में करीब 32 लोकल ट्रेनों ( पैसेंजर, डेमू और मेमू) के संचालन की मंजूरी दे दी है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के संचालन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जल्द ही ट्रेनों के संचालन का शेड्यूल जारी किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने कोरोना महामारी की वजह से कई महीनों से बंद डेमू, मेमू और पैसेंजर जैसी करीब 32 लोकल ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दे दी है। जल्द ही फिर से लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी और इज्जत नगर मंडल में लोकल ट्रेनें पटरी पर दौड़ती नजर आएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने 32 लोकल ट्रेनों के संचालन की तैयारी शुरू कर दी है। इसमें लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी के साथ अन्य स्थानों से चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। फिलहाल इन ट्रेनों के संचालन के लिए शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने गुरुवार को बताया कि पैसेंजर, डेमू और मेमू जैसी 32 लोकल ट्रेनों के संचालन के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। इन ट्रेनों को कब से संचालित किया जाएगा। इसे लेकर विचार- विमर्श चल रहा है। उन्होंने बताया कि लोकल ट्रेनों केे संचालन की तारीख जल्द ही फाइनल हो जाएगी। इसके बाद ट्रेनों के संचालन का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। लोकल ट्रेनों के चलने से मजदूरों, छात्रों और नौकरीपेशा वालेे दैनिक यात्रियों को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in