railway-administration-extended-the-time-of-canceled-trains
railway-administration-extended-the-time-of-canceled-trains

रेल प्रशासन ने निरस्त गाड़ियों का बढ़ाया समय

प्रयागराज, 05 मई (हि.स.)। रेल प्रशासन द्वारा परिचालनिक कारणों से पूर्व में विशेष रेलगाड़ियों की निरस्तीकरण की अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह के अनुसार इसके अंतर्गत 01 से 05 मई तक निरस्तीकरण होने वाली गाड़ियों 01801-01802 मानिकपुर-कानपुर सेंट्रल, 01887-01888 ग्वालियर-इटावा, 04187-04188 कानपुर सेंट्रल-टूंडला, 04191-04192 कानपुर सेंट्रल-फफूंद हैं। जिसका विस्तारीकरण 09 मई तक बढ़ाया गया है। 04181-04182 सूबेदारगंज-कानपुर सेंट्रल को सात मई तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार 04 व 05 मई तक निरस्तीकरण होने वाली गाड़ियों में 04183-04184 टूंडला-दिल्ली, 04417-04418 हाथरस फोट-दिल्ली, 04427-04428 हाथरस फोर्ट-हाथरस, 04414-04415 नई दिल्ली-अलीगढ़ तथा 04419-04420 मथुरा-गाजियाबाद को 09 मई तक विस्तारित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in