raids-to-stop-sale-of-adulterated-fertilizer-31-samples-filled
raids-to-stop-sale-of-adulterated-fertilizer-31-samples-filled

मिलावटी खाद की बिक्री रोकने को छापामारी, 31 नमूने भरे

मेरठ, 22 जनवरी (हि.स.)। जनपद में मिलावटी खाद की बिक्री रोकने के लिए शुक्रवार को छापामार अभियान चला। अधिकारियों की टीम ने कई जगह पर छापामारी करके 31 नमूने भरकर जांच के लिए भेजें। मेरठ मेें शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी, सहायक निबन्धक सहकारिता, जिला गन्ना अधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी के संयुक्त दल ने उर्वरक व्यवसाइयों, निर्माण कंपनी, कम्पनी बफर, थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता एवं शीर्ष संस्थाओं के प्रतिष्ठानों पर छापामारी की गई। मेरठ, सरधना, मवाना परतापुर में विनिमार्ता एवं खुदरा विक्रेताओं के यहां छापे डाले गए। जिसमें उर्वरक से सम्बन्धित कुल 31 नमूने भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। जिला कृषि अधिकारी प्रमोद सिरोही ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। जिले में कहीं पर भी यूरिया, फास्फेटिक या पोटेशिक उर्वरक की कमी नहीं पाई गई। कालाबाजारी की भी कोई शिकायत नहीं मिली। उन्होंने कहा कि कालाबाजारी होने पर तत्काल जिला मुख्यालय पर शिकायत दर्ज कराए। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in