rahul39s-small-mentality-of-abusing-north-indians-in-south-petroleum-minister
rahul39s-small-mentality-of-abusing-north-indians-in-south-petroleum-minister

साउथ में उत्तर भारतीयों को गाली देना राहुल की छोटी मानसिकता : पेट्रोलियम मंत्री

मथुरा, 25 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान गुरूवार साध्वी ऋतम्भरा दीदी मां के वृंदावन वात्सल्य ग्राम आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय भूमि पूजन का शिलान्यास किया। उन्होंने जहां राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा, वहीं उन्होंने पेट्रोलियम पदार्थों पर हुई वृद्धि का जिम्मेदार कोरोना तथा ठंड को बताया। इससे पूर्व उन्होंने बांकेबिहारी मंदिर में पूजा अर्चना की। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान गुरुवार को वृंदावन पहुंचे, बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के बाद केंद्रीय मंत्री साध्वी ऋतंभरा के आश्रम पहुंचे, जहां दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए रिफाइनरी सीएसआर फंड से बनाए जा रहे विद्यालय भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा अमेठी की जनता ने इंदिरा गांधी राजीव गांधी और सोनिया गांधी को जीता कर दिल्ली की संसद में भेजा, आज राहुल गांधी साउथ में जाकर उत्तर भारतीयों को गाली दे रहे हैं, राहुल गांधी की छोटी मानसिकता है। उत्तर भारतीयों का अपमान कर रहे हैं, देश के सभी जगह के लोग देश का विकास करते हैं। जब उनसे बढ़े रसोई गैस और पेट्रोल दामों पर सवाल किया तो उन्होंने बड़ा ही अजीबो-गरीब बयान दिया। उन्होंने कहा ठंड के कारण बढ़े रसोई गैस के दाम, जिस तरह से देश में कोरोना काल गुजर चुका है, उसके बाद बजट की कमी आई। उसको पूरा करने के लिए पेट्रोल-डीजल और गैस के टैक्सों में बढ़ोतरी हुई। स्वस्थ भारत के तहत फ्री वैक्सीन लोगों को लगने के लिए अन्य संसाधन जुटाने के लिए टैक्स में बढ़ोतरी हुई। पेट्रोल संसाधन उत्पादन करने वाले देशों के साथ हम लगातार संपर्क में हैं, कुछ दिनों बाद हालात सामान्य हो जाएंगे। पेट्रोल डीजल को जीएसटी में शामिल किया जाए, इसकी सिफारिश हम लोग कई वर्षों से करते आ रहे हैं, लेकिन जीएसटी समिति के ऊपर है, इसमें बीजेपी कांग्रेस सभी विपक्ष के दल सदस्य होते हैं, सभी लोग विचार कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in