rahul-khatta39s-brother-who-was-awarded-25-lakhs-has-attached-assets-worth-33-lakhs
rahul-khatta39s-brother-who-was-awarded-25-lakhs-has-attached-assets-worth-33-lakhs

2.5 लाख के इनामी रहे राहुल खट्टा के भाई की 33 लाख की संपत्ति कुर्क

- तीन थानों की फोर्स के साथ आरएएफ रही मौजूद बागपत, 09 अप्रैल (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में अपराधियों की भूमिका खत्म होने जा रही है। शुक्रवार को बागपत प्रशासन ने एक ग्राम प्रधान पद के दावेदार की 33 लाख की संपत्ति कुर्क कर ली है। प्रशासन के मुताबिक, प्रधान पद का दावेदार अपराधी है और आकाश जाट गैंग का सक्रिय सदस्य है। जिस पर 35 से अधिक हत्या, लूट, गैंगस्टर सहित आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह ढाई लाख के ईनामी रहे राहुल खटटा का भाई है। खटटा प्रहलादपुर गांव के ढाई लाख रुपये के इनामी रहे राहुल खट्टा के भाई राजू उर्फ राजीव पर यह शिकंजा कसा गया है। सीओ मंगल सिंह रावत ने बताया कि कि राजीव पर हत्या लूट सहित 36 से अधिक मामले दर्ज हैं। जिला अधिकारी राजकमल यादव ने उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 14 (1) के अंतर्गत यह कुर्क की कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान 20 लाख से अधिक की सम्पत्ति का मकान, 12 लाख से अधिक की स्कार्पियो सील की गई। राजीव उर्फ राजू आकाश जाट गैंग का सक्रिय सदस्य भी है। गैंगस्टर के तहत कुर्क की कारवाई के दौरान खटटा प्रहलादपुर गांव में पुलिस ने सुबह दस बजे डेरा डाल दिया और दोपहर एक बजे राजीव उर्फ राजू खटटा के मकान पर पहुंची और परिजनों को आदेश तामील कराकार 33 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क की कारवाई की है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in