rafiq-cooperated-in-dedication-of-shri-ram-temple-construction-fund
rafiq-cooperated-in-dedication-of-shri-ram-temple-construction-fund

श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण में रफीक ने दिया सहयोग

- रिक्शा चालक, ठेला और सब्जी विक्रेताओं ने भी दी समर्पण राशि कानपुर, 10 फरवरी (हि.स.)। जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण में जनसहभागिता बराबर बढ़ रही है। बुधवार को चलाये जा रहे मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में मुस्लिम युवक रफीक ने भी अपना सहयोग दिया। इसके साथ ही सब्जी विक्रेताओं और ठेला खुमचे वालों ने भी सहायता राशि देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। श्री राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे हैं निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत सीसामऊ के सब्जी मार्केट में अभियान चलाया गया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश संयोजक श्रीकृष्ण दीक्षित बड़ेजी ने कहा कि जनमानस के अंदर समर्पण राशि देने के लिए अपार उत्साह है। रिक्शा चालक, ठेला, सब्जी विक्रेता अपने आप रोककर अपना समर्पण दे रहे हैं। संदीप मिश्रा, राम कुमार मिश्रा, धर्मेंद्र पांडे ने बताया कि लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब कोई मेरे घर आए और मैं भी हिस्सा बनूं। श्री राम मंदिर निर्माण के लिए हर व्यक्ति के दिल में खुशी है। मंदिर बनने की संजीव गुप्ता, अरविंद त्रिपाठी, रवि कांत शुक्ला ने कहा कि यह अभियान विधानसभा के हर घर तक चलाया जाएगा। किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। शैली सिंह चौहान ने कहा कि भगवान श्री राम सभी जाति समाज के हैं क्योंकि उन्होंने वनवास काल में सबसे छोटे-छोटे व्यक्तियों को एकत्र कर अपनी सेना बनाई थी, जिसमें सभी जाति वर्ग के लोग थे। श्री राम के लिए समाज का हर वर्ग आज खड़ा है। श्री राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। अभियान का संचालन नीलू दुबे ने किया प्रमुख रूप से चुन्नू वर्मा, वीरेंद्र द्विवेदी, अनूप चौधरी, संयोजक जिला धनंजय मिश्रा आदि लोग थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in