रायबरेली : लेखपाल ने मांगी किसान से रिश्वत, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
रायबरेली : लेखपाल ने मांगी किसान से रिश्वत, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रायबरेली : लेखपाल ने मांगी किसान से रिश्वत, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रायबरेली, 01 अगस्त (हि.स.)। किसान से रिश्वत मांगने के मामले में लेखपाल का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इस मामले में जहां किसान ने रिश्वत मांगने का आरोप लेखपाल पर लगाया है तो वहीं लेखपाल ने इस मामले से साफ इनकार किया है। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के दहिगांव में रहने वाले किसान अयोध्या प्रसाद मौर्य ने बीते बुधवार को जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उसने बताया था कि हल्का लेखपाल रामसमुझ ने खेत की माप करने के लिए उसे अपने कार्यालय बुलाया और 10 हजार रुपये की मांग की। किसान ने लेखपाल को पांच हजार रुपये दिए और मौका देखकर इस पूरे मामले का वीडियो भी बनवा लिया। पांच हजार रुपये मिलने के बाद भी लेखपाल ने उसकी जमीन की माप नहीं की और कहाकि जब उसे उसकी बाकी के पांच हजार रुपये नही मिलेंगे तब तक वह खेत की माप नहीं करेगा। लेखपाल की लगातार रुपये की मांग और जनसुनवाई में दर्ज की गयी शिकायत पर कोई परिणाम नहीं निकलने पर शनिवार को पीड़ित किसान ने लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दी। इस संबंध में लेखपाल रामसमुझ का कहना है कि किसान द्वारा कही गई बातें झूठी हैं उनके द्वारा कोई भी रिश्वत नही मांगा गया है। वायरल वीडियो को उपजिलाधिकारी विनय मिश्रा ने संज्ञान में लेते हुए कहा कि प्रथमद्रष्टया आरोपों की पुष्टि हो रही है। जांच की जा रही है रिपोर्ट के आधार पार दोषी लेखपाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in