रायबरेली  में मिले 59 नए कोरोना संक्रमित मरीज
रायबरेली में मिले 59 नए कोरोना संक्रमित मरीज

रायबरेली में मिले 59 नए कोरोना संक्रमित मरीज

रायबरेली, 25 जुलाई (हि.स.)। कोरोना की रफ़्तार रायबरेली में तेजी से बढ़ रही है। रोज़ाना मिलने वाले संक्रमितों में इजाफ़ा होता जा रहा है। शनिवार को भी 59 केस पॉजिटिव मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। अब तक जिले में कुल 436 केस है। इसमें सक्रिय केस 171 हैं, जबकि 255 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को वापस जा चुके हैं। अब तक कुल 16551 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें 2551 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। अब तक कुल 10 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि कोरोना का रफ़्तार तेजी से फैलते हुए शहर सहित कस्बों के मुख्य बाजारों में फैल गया है। शहर के कैपरगंज, लालगंज में कोरोना मरीज मिलने से चिंताएं बढ़ गई है। यही नहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित विकास भवन, एक सीडीपीओ और बीडीओ के भी कोरोना संक्रमित होने से इसके बढ़ने की आशंका और बढ़ गई है। जिले में कोरोना अब लगभग सभी मुख्य कार्यालयों और बाजारों में पहुंच चुका है। वहीं प्रशासन ने भी इसके लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी है। कोरोना की सैम्पलिंग तेज करते हुए एरिया वार ट्रेसिंग की जा रही है। जगह-जगह सेनेटीजेशन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय शर्मा ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए सभी उपाय किये जा रहे हैं। शासन के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से भी विशेष सावधानी बरतने की अपील की। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in