रायबरेली : मामूली कहासुनी में हुआ साम्प्रदायिक संघर्ष, पीएसी तैनात
रायबरेली : मामूली कहासुनी में हुआ साम्प्रदायिक संघर्ष, पीएसी तैनात

रायबरेली : मामूली कहासुनी में हुआ साम्प्रदायिक संघर्ष, पीएसी तैनात

रायबरेली, 16 जुलाई (हि.स.)। मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते साम्प्रदायिक रूप अख्तियार कर लिया। जिसमें दोंनो पक्षों से एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर है। गांव में भारी पुलिस बल के साथ पीएसी तैनात कर दी गई है। गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के दिहुरा मजरे पुराई के रहनेवाले बद्रीविशाल साहू और रिज़वान पड़ोसी हैं। दोनों के बीच बुधवार की शाम खेत मे बकरी जाने को लेकर विवाद शुरू हुआ।धीरे-धीरे इस विवाद ने संघर्ष का रूप ले लिया और जमकर मार पीट हुई। गुरुवार को भी दोंनो पक्ष के दर्जनों लोगों के बीच जमकर ईंट पत्थर चले। फ़सादियों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी डंडे चलाये। बड़ी संख्या में दोनों पक्षों के लोग इकट्ठा हो गए थे, जिससे हालात तनावपूर्ण बन गए। जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची लेकिन हालात बेकाबू होते देख पीएसी बुलानी पड़ी। गांव में अब बेहद तनाव है। पीएसी पंहुचने के बाद किसी तरह हालात को नियंत्रित किया जा सका। फ़साद में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल होने की ख़बर है। जिनमें नूर मोहम्मद, मुजाहिद खान औऱ गोकरन की हालत गंभीर है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों का जातुआ टप्पा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज किया जा रहा है। थानाध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह के अनुसार एक दर्जन उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है। जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in