rae-bareli-debt-ridden-farmer-hangs-bank-put-pressure
rae-bareli-debt-ridden-farmer-hangs-bank-put-pressure

रायबरेली : कर्ज में डूबे किसान ने लगाई फांसी, बैंक ने बनाया था दबाव

रायबरेली, 05 मार्च (हि.स.)। खीरों थाना क्षेत्र स्थित कैसोली गांव में कर्ज से डूबे किसान अमरेन्द्र प्रताप यादव ने शुक्रवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों का आरोप है कि बैंक के द्वारा कर्ज वसूली को लेकर लगातार दबावा बनाया जा रहा था। खीरों थाना क्षेत्र के केसौली गांव निवासी किसान अमरेंद्र प्रताप यादव का शव शुक्रवार को गांव के बाहर बाग में एक पेड़ से लटका मिला। घटना की जानकारी पर परिवार और ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गयी। मृतक की पत्नी ने बताया कि वर्ष 2016 में बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक का 60 हजार रुपये का कर्ज खेती के लिए लिया था। उन पर जिला सहकारी बैंक का भी कर्ज था। मृतक किसान के ट्यूबवेल की बिजली बिल न दे पाने के कारण काट दी गई थी, जिससे वह कुछ दिनों से काफी परेशान चल रहा था। आरोप है कि कर्ज वसूली के लिए बैंक द्वारा आये दिन दबाव बनाया जा रहा था, जिससे वह काफी तनाव में थे। इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है। मृतक अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था। परिवार में पत्नी के अलावा उसकी मां कृष्णावती, बहन नीलम, बेटी रीना व दो बेटे आलोक व अभय है। खीरों थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in