rae-bareli-counting-started-late-under-kovid-protocol-janakadulari-of-74-and-shamim-became-chief-of-21
rae-bareli-counting-started-late-under-kovid-protocol-janakadulari-of-74-and-shamim-became-chief-of-21

रायबरेली : कोविड प्रोटोकॉल का तहत देर से शुरू हुई मतगणना, 74 की जनकदुलारी व 21 की शमीम बनी मुखिया

रायबरेली, 02 मई (हि.स.)। पंचायत चुनाव की देर से शुरू हुई मतगणना रविवार को देर शाम तक जारी है। कोविड प्रोटोकॉल का तहत हो रही मतगणना में केंद्र के बाहर प्रत्याशी समर्थकों का हुजूम उमड़ रहा है। लोग अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में सुबह से मतगणना स्थल पर डटे हैं लेकिन पहले चक्र की गणना शुरू होने में 9 बज गए, जिसको लेकर कई जगह हंगामा भी लोगों ने किया।जिलाधिकारी से भी सलोन में मतगणना देर से शुरू न हो पाने की शिकायत की गई जिसपर जिलाधिकारी ने पहुंचकर तुरंत शुरू करवाया। इसी बीच ऊँचाहार महाविद्यालय मतगणना स्थल पर एक सफाईकर्मी ने आरोप लगाया कि बीडीओ ने उसे पीटा है, एसडीएम ने पहुंचकर किसी तरह मामले को शांत कराया। हालांकि देर से शुरू हुई मतगणना के बावजूद पहला परिणाम 11 बजे आ गया।पचखरा से सीता देवी 253 वोटों से विजयी हुई। मतगणना स्थल पर भारी सुरक्षा बलों की व्यवस्था है कोविड प्रोटोकॉल का तहत उन्ही उमीदवारों और एजेंटों को अंदर आने दिया जा रहा है जिनके पास कोविड निगेटिव होने का प्रमाणपत्र मौजूद है। बावजूद इसके बाहर समर्थकों की भीड़ डटी रही है कई लोगों के मुहं पर तो मास्क नही थे।हालांकि गनीमत रही कि जीत के जश्न पर पूरी कड़ाई रही किसी को विजय जुलूस निकालने की अनुमति नही है और पुलिस प्रशासन की इस ओर कड़ी निगहबानी थी। समय समय पर वोटों की उद्घोषणा भी की जाती रही है हालांकि कई जगह इसमें भी लोगों ने अनियमितता की शिकायतें की। सबसे ज्यादा उम्र की जनकदुलारी और सबसे कम उम्र की शमीम बनी मुखिया गांव की मुखिया के पद पर जहां करीब 74 वर्ष की जनकदुलारी जीती वहीं अभी पढ़ाई कर रही शमीम भी अपने गांव की प्रधान बन गई।डलमऊ के बैति गांव की जनकदुलारी 74 वर्ष की हैं उन्होंने सीधे मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी को करीब 110 वोटों से हरा दिया। जनकदुलारी अब तक के नतीजे में सबसे बुजुर्ग प्रधान हैं। इसी तरह डलमऊ के ही रौनसी गांव की शमीम बानो को जनता ने गांव की मुखिया पद के लिए चुन लिया जो अभी पढ़ाई ही कर रही है।वह स्थानीय डिग्री कॉलेज में स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। अब तक के आये परिणामों में वह सबसे कम उम्र की प्रधान मानी जा रही हैं। अपनी जीत पर शमीम ने कहा कि उन्हें जिस उद्देश्य से लोगों ने चुना है वह उसे जरूर पूरा करेंगी। इसी तरह चर्चित जिला पंचायत की महराजगंज प्रथम से पूर्व विधायक रामलाल अकेला के बेटे विक्रांत 800 वोटों से आगे चल रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in