रायबरेली: कोरोना संक्रमितों से हुई मौतों का बढ़ा आंकड़ा,15 की मौत
रायबरेली: कोरोना संक्रमितों से हुई मौतों का बढ़ा आंकड़ा,15 की मौत

रायबरेली: कोरोना संक्रमितों से हुई मौतों का बढ़ा आंकड़ा,15 की मौत

रायबरेली, 29 जुलाई (हि.स.)। कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ने के साथ-साथ जिले में मौत का भी आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को भी कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई,अब तक कुल 15 लोगों की मौत इससे हो चुकी है। इसके पहले मंगलवार की देर रात लोकनिर्माण विभाग के एक जूनियर इंजीनियर की भी कोरोना से मौत हो चुकी है। दअरसल कोरोना का जिले में तेज़ी से फैलाव हो रहा है। शहर के मुख्य बाजारों, जिला अस्पताल, विकास भवन सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों पर कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। अब तक कुल 519 संक्रमित मिले हैं।इसमें 207 सक्रिय हैं जबकि 312 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। कुल 17366 लोगों की जांच अब तक हो चुकी है। जिले में कोरोना के बढ़ते प्रसार के बीच एक महत्वपूर्ण बात यह है कि ज्यादातर ऐसे लोग संक्रमित हो रहे हैं जो पहले से ही गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं। जिससे यहां मरने वालों की संख्या भी ज्यादा है। ऊंचाहार के बहेरवा गांव का एक 65 वर्षीय बुजुर्ग सांस की तकलीफ होने पर स्थानीय सीएससी पहुंचा, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बुधवार को उसकी हालत बिगड़ गई और कुछ ही समय में उसकी मौत हो गई। बाद में जांच रिपोर्ट में बुजुर्ग को कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके पहले मंगलवार को भी लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर की मौत कोरोना से हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को चकमा देकर भागी कोरोना संदिग्ध महिला कोरोना के बढ़ते मामले के बीच अभी भी लोगों की लापरवाही का सिलसिला जारी है। लक्षण होने के बावजूद कई लोग अस्पताल जाने में कोताही बरते रहे हैं, वहीं डलमऊ में तो एक कोरोना संदिग्ध महिला घर से ही फरार हो गई। दरअसल डलमऊ में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद उस मुहल्ले में ट्रेसिंग की जा रही थी। एक घर में जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लक्षण दिखने पर महिला को अस्पताल ले जाकर सैम्पलिंग कराने की सोची तब तक मौका देखकर महिला ने घर में ताला लगाया और फरार हो गई। अब उस महिला की तलाश की जा रही है। इससे प्रशासन के लिए एक और परेशानी बढ़ गई। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए लोगों की कोरोना के प्रति लापरवाही एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in