rae-bareli-15-days-after-uttarakhand-catastrophe-siblings-missing-dna-matching-with-bodies-recovered
rae-bareli-15-days-after-uttarakhand-catastrophe-siblings-missing-dna-matching-with-bodies-recovered

रायबरेली : उत्तराखंड तबाही के 15 दिन बाद भी सगे भाई लापता, बरामद शवों से डीएनए मिलान की तैयारी

रायबरेली, 21 फरवरी (हि. स.)। उत्तराखंड के चमोली में तबाही के बाद से लापता रायबरेली के दो भाइयों का 15 दिन बाद भी कुछ पता नही चल पाया है। अब दोनों की खोज के लिए डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी है इसके लिये उनके परिजनों का ब्लड सैम्पल लेकर उत्तराखंड भेजा गया है। चमोली प्रशासन बरामद किए शवों के डीएनए के जरिये उनकी पहचान करने की कोशिश में है। युवकों के मां का ब्लड सैंपल लेकर देर रात उत्तराखंड भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि हरचंदपुर थाना क्षेत्र के बसंतखेड़ा के रहने वाले दो सगे भाई नरेंद्र सिंह और अनिल सिंह लगभग 6 महीने पहले उत्तराखंड के चमोली काम करने गए थे। दोनों ऋषि गंगा पॉवर कॉपोरेशन लिमिटेड कंपनी में बतौर बोर्ड ऑपरेटर काम कर रहे थे। ऋषि गंगा कम्पनी चमोली जिले के थाना जोशीमठ के रेनी गांव तपोवन में पॉवर ग्रिड का काम कर रही है। चमोली में आई तबाही के बाद दोनों भाइयों का परिवार से संपर्क टूट चुका है और परिजन किसी तरह की अनहोनी से परेशान हैं। दोनों भाइयों का पता लगाने के लिये जिला प्रशासन काफी सक्रिय है। जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को ब्लड सैंपल भेजने की जिम्मेदारी सौंपी जिसके बाद एसडीएम अंशिका दीक्षित ने नायब तहसीलदार रितेश सिंह और फॉरेंसिक टीम की मदद से लापता युवकों के डीएनए मिलान के लिए युवकों की मां का ब्लड सैम्पल लेकर उत्तराखंड भेजा। जिससे त्रासदी के बाद में मिले लावारिस शवों के डीएनए मिलान के जरिये पहचान किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in