purvanchal-expressway-will-start-in-april-avneesh-awasthi
purvanchal-expressway-will-start-in-april-avneesh-awasthi

पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे अप्रैल में हो जायेगा शुरू: अवनीश अवस्थी

आजमगढ़, 27 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निरीक्षण के लिए अपर मुख्य सचिव गृह, अवनीश अवस्थी शनिवार को आजमगढ़ जिले के किशुनदासपुर स्थित यूपीडा के कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने यहां पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की पूरी कोशिश हैं कि अप्रैल तक मुख्य एक्सप्रेस-वे को शुरू कर दिया जाय। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधीकारियों को निर्देश दिया वे एक्सप्रेस-वे पुलिस चौकियों और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन के लिए स्थानों का चयन कर ले। अपर मुख्य सचिव गृह, ने आजमगढ़ जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि एक्सप्रेस-वे के निर्माण में जितनी मिट्टी चाहिए थी प्रशासन ने उसे उपलब्ध करा दिया है। अब कार्यदायी संस्था तेजी के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बारह स्लैब यूपीडा को डालने है जिमसें से चार स्लैब ढाली जा चुकी है। कोशिश है जल्द से जल्द शेष आठ स्लैब भी ढालने का काम पूरा हो जाय। इसके लिए बेहतर सीमेंट का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया है। फ्लाई ऐश के लिए एनटीपीसी बेहतर सहयोग दे रही है, जिससे गैप को भरने का काम तेजी के साथ चल रहा है। उन्होने कहा कि एक्सप्रेस-वे कार्य काफी कठीन है। लेकिन, हमारे अधिकारी और कर्मचारी दिन रात एक कर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे शुरू होने के साथ ही इसके किनारे-किनारे पुलिस चौकी, पीआरवी वाहनों को खड़े होने के लिए स्थानों को चिह्नित करने के निर्देश डीआईजी और एसपी को दिये गये हैं, जिससे कि एक्सप्रेस-वे शुरू होने पर कोई समस्या न आये। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in